लड़कियों को बस से नीचे उतारा, बुजुर्ग की काटी पूरी टिकट

रोडवेज की हड़ताल का फायदा उठाकर प्राइवेट बस चालक छात्रों और बुजुर्गो की पूरी टिकटें काट रहे हैं। गांव धनाना की छात्राओं ने बताया कि धनाना से नारायणगढ़ के राजकीय महाविद्यालय के लिए प्राइवेट बस में चढ़ी थीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 01:47 AM (IST)
लड़कियों को बस से नीचे उतारा, बुजुर्ग की काटी पूरी टिकट
लड़कियों को बस से नीचे उतारा, बुजुर्ग की काटी पूरी टिकट

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : रोडवेज की हड़ताल का फायदा उठाकर प्राइवेट बस चालक छात्रों और बुजुर्गो की पूरी टिकटें काट रहे हैं। गांव धनाना की छात्राओं ने बताया कि धनाना से नारायणगढ़ के राजकीय महाविद्यालय के लिए प्राइवेट बस में चढ़ी थीं। परिचालक ने टिकट काटने लगा तो उन्होंने कहा कि उनका पास बना हुआ है। इस पर परिचालक ने कहा कि पास नहीं चलेगा। टिकट न लेने पर लड़कियों को बस से नीचे उतार दिया। इसके बाद लड़कियों को मजबूरन टिकट खरीदना पड़ा। इसी तरह एक बुजुर्ग ने सीनियर

सीटिजन का कार्ड दिखाया तब भी परिचालक ने कार्ड बस में मान्यता नहीं कह कर टिकट पूरा काट दिया।

इसके बाद इन लोगों ने बस स्टैंड पर आकर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी और यहां मौजूद सीआईडी वालों के समक्ष शिकायत रखी। छात्रों ने रोडवेज कर्मचारियों का समर्थन

नारायणगढ़ : महाविद्यालय छात्र संघ सहित छात्रों ने रोडवेज कर्मचारियों को समर्थन देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। प्रधान नितिशा ने कहा कि आज प्राईवेट बसों वाले छात्रों के टिकट काटे जा रहे हैं। जो सुविधा आज सरकार बसों से मिल रही है वह प्राइवेट बसों में नहीं मिलती। सरकार जो निजीकरण करने जा रही है उससे आम जन

को कोई फायदा नहीं है। इस अवसर पर अमन आर्य,अश्वनी कुमार,नीतीश दुग्गल,रविन्द्र कुमार,विकास कुमार,मनदीप सागर,जितेन्द्र कुमार, अग्निमित्र वर्मा, लक्की प्रजापत, छात्र संघ के जनरल सेक्रेट्री आशु, अंकुश, अजय, अभिषेक, जतिन, निखिल व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी