चौथे नवरात्र पर मां काली की स्वर्ण मुकुट की ताजपोशी

???????? ???? ???? ????? ??? ???? ??????? ?? ?????? ?? ??? ???? ?? ?????? ????? ?? ??????? ?? ??? ?? ????? ??????????? ?? ??? ???? ?? ???????? ?? ????? ??? ?? ??????? ??????? ?? ??? ?

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:30 AM (IST)
चौथे नवरात्र पर मां काली की स्वर्ण मुकुट की ताजपोशी
चौथे नवरात्र पर मां काली की स्वर्ण मुकुट की ताजपोशी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: दुखभंजनी काली माता मंदिर में चौथे नवरात्र पर बुधवार को मां काली की स्वर्ण मुकुट की ताजपोशी की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां काली के श्रृंगार के दर्शन किए और विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया। पं.विष्णुदत्त शर्मा व पं.पंकज शर्मा ने बताया कि चौथे नवरात्र पर मां कूष्मांडा की भव्य पूजा अर्चना की गई। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। भक्तगण अपनी मुराद लेकर मां के दरबार में पहुंचे। मौके पर मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। पंकज ने बताया कि मां कूष्मांडा की अपने भक्तों पर विशेष कृपा रहती है, जो भी भक्त सच्चे मन से मां की पूजा करते हैं, उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। मां कूष्मांडा के पूजन का विशेष महत्व है, पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा करता है उसे आयु, यश और बल की प्राप्ति होती है। इसी प्रकार अंबिका मंदिर, सेक्टर दस स्थित वैष्णो देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और मन्नत मांगी।

chat bot
आपका साथी