चार सरकारी स्कूलों को मिला मुख्यमंत्री सुंदरीकरण अवार्ड

सरकारी स्कूलों की सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का अंबाला के ब्लॉक टू में बेहतरीन परिणाम देखने को मिला। ब्लॉक टू के चार सरकारी स्कूलों ने अपनी कैटागिरी में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 07:30 AM (IST)
चार सरकारी स्कूलों को मिला मुख्यमंत्री सुंदरीकरण अवार्ड
चार सरकारी स्कूलों को मिला मुख्यमंत्री सुंदरीकरण अवार्ड

जागरण संवाददाता, अंबाला : सरकारी स्कूलों की सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का अंबाला के ब्लॉक टू में बेहतरीन परिणाम देखने को मिला। ब्लॉक टू के चार सरकारी स्कूलों ने अपनी कैटागिरी में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इन स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुड्डाकलां, राजकीय प्राइमरी स्कूल घेलकलां, राजकीय मिडल स्कूल खतौली और राजकीय हाई स्कूल मंडौर शामिल है। इस स्कूलों में दौरा करने आई टीमों ने हरियाली, साफ-सफाई, स्कूल के अंदर लैब, कक्षाओं की व्यवस्था के आधार पर स्कूलों का चयन किया। विजेता स्कूलों को मुख्यमंत्री की ओर से 50-50 हजार रुपये की राशि स्कूल के लिए दी जाएगी। जिसके बाद यह स्कूल जिलास्तर पर अपने सुंदरीकरण का परचम लहराएंगे। इस प्रतियोगिता में भी वह विजेता रहते हैं तो उनके इनाम की राशि करीब एक लाख रुपये होगी। खुड्डकलां स्कूल ने यह दूसरी अवार्ड दूसरी बार हासिल किए। पहले 2014-15 में भी उनका स्कूल सुंदरीकरण में सबसे आगे था। स्कूल प्रिसिपल वत्सला शर्मा ने बताया कि बच्चों को स्कूलों की ओर आकर्षित करने के लिए ही यह योजना शुरू की गई है। विद्यालयों को आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करना, विद्यार्थियों को विद्यालय प्रांगण में संजीवता और सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना और वातावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाना इसका उद्देश्य है। यह उनके स्कूल के लिए गर्व की बात है।

chat bot
आपका साथी