पहली बेटी होने के बाद दूसरी बार गर्भ से हुई विवाहिता तो जबरन खिलाई गर्भपात की गोलियां

जागरण संवाददाता, अंबाला : कृष्णा कॉलोनी निवासी विवाहिता विद्या देवी को 11 जनवरी की रात उसके पति, सास व ननद ने जबरन गर्भपात की गोलियां खिला दी। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पति सन्नी कुमार उसे जबरन यमुनानगर स्थित बसंत विहार कॉलोनी रटौली रोड थाना फर्कपुर उसके मायके में छोड़ आया। जब हालत ठीक नहीं हुई तो 15 जनवरी को परिजनों ने उसे जगाधरी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया यहां गर्भपात हो गया। अब पुलिस को इस बारे शिकायत में दी गई। पीड़िता के बयान पर शहर के कोतवाली थाने में उसके पति सन्नी, सास ऊषा और ननद पूजा के खिलाफ गर्भपात गिराने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 02:00 AM (IST)
पहली बेटी होने के बाद दूसरी बार गर्भ से हुई विवाहिता तो जबरन खिलाई गर्भपात की गोलियां
पहली बेटी होने के बाद दूसरी बार गर्भ से हुई विवाहिता तो जबरन खिलाई गर्भपात की गोलियां

जागरण संवाददाता, अंबाला : कृष्णा कॉलोनी निवासी विवाहिता विद्या देवी को 11 जनवरी की रात उसके पति, सास व ननद ने जबरन गर्भपात की गोलियां खिला दी। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पति सन्नी कुमार उसे जबरन यमुनानगर स्थित बसंत विहार कॉलोनी रटौली रोड थाना फर्कपुर उसके मायके में छोड़ आया। जब हालत ठीक नहीं हुई तो 15 जनवरी को परिजनों ने उसे जगाधरी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया यहां गर्भपात हो गया। अब पुलिस को इस बारे शिकायत में दी गई। पीड़िता के बयान पर शहर के कोतवाली थाने में उसके पति सन्नी, सास ऊषा और ननद पूजा के खिलाफ गर्भपात गिराने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 15 जुलाई 2016 को सन्नी के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद उसने 7 अगस्त 2017 को एक लड़की ने जन्म दिया। लड़की होने के बाद उसके ससुराल वाले अधिक खुश नहीं हुए और उसे रोजाना ताने मारकर परेशान करने लगे। ऐसे में अब करीब 2 महीने पहले फिर से गर्भवती हो गई और यह बातकुछ दिन पहले पति सहित सास व ननद को भी बताई।

-----------------------

जबरदस्ती जमीन पर गिराकर खिलाई दवाई

गर्भवती होने की बात पता चलने के बाद सन्नी ने कहा कि अब उसे यह बच्चा नहीं चाहिए। इसके बाद पीड़िता का पति सन्नी में बाजार में किसी केमिस्ट शॉप से गर्भपात करवाने वाली दवाई लेकर आया। 11 जनवरी की रात को सन्नी ने अपनी बहन पूजा व मां ऊषा के साथ मिलकर उसे जमीन पर नीचे गिराया और गर्भपात करने वाली दवाईयां खिला दी। अगली ही सुबह 12 जनवरी को सन्नी उसे वापस उसके मायके में छोड़ आया।

----------------------

जगाधरी नागरिक अस्पताल में हुआ गर्भपात

गर्भपात वाली दवाई ने जब अपना असर दिखाना शुरू किया तो 15 जनवरी को विद्या देवी की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे जगाधरी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया और वहां उसका दो माह के बच्चे का गर्भपात हो गया। 17 जनवरी को अस्पताल से उसे छुट्टी मिल गई और डॉक्टर ने उसे पंचकूला या फिर कुरुक्षेत्र अल्ट्रासाउंड के लिए भेज दिया। अगले दिन कुरुक्षेत्र में उसका अल्ट्रासाउंड हुआ और डॉक्टर ने गर्भपात की रिपोर्ट दी।

-----------------------

बाजार में कैसे मिली दवाई

वहीं, इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि शहर में गर्भपात करवाने की दवाई खुलेआम बिक रही है। क्योंकि यह दवाई केवल रजिस्टर्ड दुकान या अस्पताल में ही मिलती है जिसके लिए खुद गर्भवती को भी अस्पताल में जाना पड़ता है। डॉक्टर द्वारा चेक करने और महिला के सारे दस्तावेज पूरे होने के बाद ही उसे गर्भपात की दवाई मिल सकती है। लेकिन इस मामल में आरोपित सन्नी बिना अपनी पत्नी को साथ लिए ही किसी केमिस्ट दुकान से गर्भपात की दवाई ले आया है।

-----------------------

जांच शुरू कर दी है

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आइपीसी एक्ट 313 व 34 के तहत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित गर्भपात की दवाई कहां से लेकर आया था यह पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। बिना परमिशन यह दवाई देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-मेहर ¨सह, थाना प्रभारी।

-----------------------

केवल रजिस्टर्ड जगह मिल सकती है दवाई

गर्भपात की दवाई केवल रजिस्टर्ड मेडिकल शॉप या अस्पताल में ही मिल सकती है। लेकिन इसके लिए भी मरीज को अपने सारे दस्तावेज पूरे करने होंगे। उसके बिना मरीज को दवाई नहीं मिल सकती है। इस मामले में जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरोपित ने किस जगह से यह दवाई खरीदी है और वह दुकान या अस्पताल रजिस्टर्ड भी है या नहीं। इसके बाद उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

- विपिन भंडारी, नोडल अधिकारी, पीएनडीटी।

chat bot
आपका साथी