अंबाला फुटबॉल लीग : संघर्षपूर्ण मैचों ने बढ़ाया रोमांच, गुरुदत्त को रैडकार्ड

छावनी के राबर्ट पैवेलियन में खेली जा रही फुटबाल लीग के शनिवार को हुए तीनों मैच काफी रोमांचक रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 09:20 AM (IST)
अंबाला फुटबॉल लीग : संघर्षपूर्ण मैचों ने बढ़ाया रोमांच, गुरुदत्त को रैडकार्ड
अंबाला फुटबॉल लीग : संघर्षपूर्ण मैचों ने बढ़ाया रोमांच, गुरुदत्त को रैडकार्ड

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के राबर्ट पैवेलियन में खेली जा रही फुटबाल लीग के शनिवार को हुए तीनों मैच काफी रोमांचक रहे। तीनों मैच में बढि़या खेल देखने को मिला, जबकि मॉर्निंग क्लब अंबाला छावनी के खिलाड़ी गुरुदत्त यादव को रफ खेल के चलते रेड कार्ड दिखाया गया। यह खिलाड़ी अब टीम के आगामी मैच में नहीं खेल सकेगा। रविवार को भी तीन मैच खेले जाएंगे।

अंबाला फुटबाल एसोसिएशन के संगठन सचिव रविदर सिंह ने बताया कि लीग के तहत शनिवार को पहला मैच टीयूएफसी क्लब तोपखाना व एनएफसी क्लब बोह के बीच खेला गया। इस मैच में टीयूएफसी क्लब हावी रहा। पहला गोल सागर ने 20वें मिनट पेनल्टी के जरिये गोल कर एक गोल से बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 31वें मिनट में समीर ने गोल का इस बढ़त को 2 गोल का दिया। यह मैच टीयूएफसी ने 2-0 से जीत लिया। दूसरा मैच मॉर्निंग क्लब कैंट व यूनियन क्लब के बीच खेला गया। यह मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। यूनियन क्लब के सौरभ ने 18वें मिनट में बेहतरीन गोल कर टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी। इसके बाद मार्निंग क्लब के संजय ने 26वें मिनट में गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 60वें मिनट में मॉर्निंग क्लब के गुरुदत्त ने रफ खेल दिखाया, जिसके चलते रेफरी ने उसे रेडकार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया। यह खिलाड़ी टीम के आगामी मैच में नहीं खेल पाएगा। यह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा। इसी तरह तीसरा मैच आर्यंस क्लब व अर्जुना क्लब के बीच खेला गया। आर्यंस क्लब के कुलबीर ने 26वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। यह मैच आर्यंस क्लब ने एक गोल से जीत लिया। इस दौरान बीएस बिद्रा, एचएफए व डीएफए के महासचिव ललित चौधरी सहित बलित नागपाल, उपनिदेशक खेल विभाग अरुणकांत, सतीश, कुलबीर, सोनू, सुनील बत्रा मौजूद रहे। तीनों मैच में रेफरी की भूमिका पीटर, जगदीप, कुलबीर रावत, विशाल ने निभाई। रविवार को सुबह 6:30 बजे ड्रीमी क्लब रेलवे व वाइटल क्लब, 8:30 बजे लायंस क्लब व एनसीआर अंबाला शहर तथा सायं 5:00 बजे वारियर क्लब व एएफसी अंबाला के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी