वन विभाग के दस एकड़ के सफेदों में लगी आग

उपमंडल के गांव तंदवाल में रेलवे लाइन के साथ लगे सफेदों के पेड़ों में दोपहर को अचानक आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 07:40 AM (IST)
वन विभाग के दस एकड़ के सफेदों में लगी आग
वन विभाग के दस एकड़ के सफेदों में लगी आग

संवाद सहयोगी, बराड़ा : उपमंडल के गांव तंदवाल में रेलवे लाइन के साथ लगे सफेदों के पेड़ों में दोपहर को अचानक आग लग गई। इससे हजारों रुपये की लकड़ी जल गई। वन विभाग के मजदूरों ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्त के बाद पेड़ों में लगी आग को बुझाने में सफलता पाई। हालांकि रेलवे लाइन की दूसरी ओर बने इस वन में पानी के टैंकर को गांव घेलड़ी की ओर से लाया गया। लगभग तीन-चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

बता दें कि वन विभाग के करीब 20 एकड़ में सफेदे के पेड़ खड़े हैं, जिसमें से करीब 10 एकड़ पेड़ों को भारी नुकसान पहंचा है। इस दौरान वन विभाग के मजदूरों जरनैल, राजू, हंसराज आदि ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। दोपहर को लगभग एक बजे करीब रेलवे लाइन किनारे खड़े सफेदे के पेड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने लगभग 10 एकड़ मे फैले इस वनों के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। चार घंटे बाद पानी के टैंकर की मदद से सूखे पेड़ों में लगी आग को बुझाया गया। आग ने जहां सूखे पेड़ों को अपनी चपेट में लिया, वहीं नये लगाए गए सफेदें के छोटे पौधे भी आग से झुलस गए। वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड अमन कुमार ने बताया कि आग लगने के पीछे क्या कारण है इसका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जायेगी। आग से हजारों रुपये की लकड़ी का नुकसान होने की आशंका है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी