शव दो, नहीं करानी एफआइआर, पुलिस को सुनाई खरी खोटी, बोले जाकर चेक कराओ सीसीटीवी फुटेज

महेशनगर डीएवी रिवरसाइड स्कूल के सामने चली ताबड़तोड़ गोलियों के बाद खून से लथपथ दो युवकों को लेकर पुलिस छावनी के इमरजेंसी पहुंची। देखते ही देखते अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। चीख और पुकार से इमरजेंसी का माहौल गमगीन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 08:51 PM (IST)
शव दो, नहीं करानी एफआइआर, पुलिस को सुनाई खरी खोटी, बोले जाकर चेक कराओ सीसीटीवी फुटेज
शव दो, नहीं करानी एफआइआर, पुलिस को सुनाई खरी खोटी, बोले जाकर चेक कराओ सीसीटीवी फुटेज

जागरण संवाददाता, अंबाला : महेशनगर डीएवी रिवरसाइड स्कूल के सामने चली ताबड़तोड़ गोलियों के बाद खून से लथपथ दो युवकों को लेकर पुलिस छावनी के इमरजेंसी पहुंची। देखते ही देखते अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। चीख और पुकार से इमरजेंसी का माहौल गमगीन हो गया। इमरजेंसी में पहुंचे दोनों युवकों को गोलियां लगीं थीं। इसमें छावनी के चिड़ीमार मुहल्ले के 21 वर्षीय युवक विशाल भोला की नाजुक स्थिति देखते हुए पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जबकि 32 वर्षीय मोहित राणा को मृत घोषित कर दिया। खून से लथपथ युवक से लिपटकर विलाप कर रही परिवार की किशोरियों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह अब इस दुनिया में नहीं है। इमरजेंसी में एसएचओ कैंट से लेकर मुलाजिमों तक को जमकर खरीखोटी सुनाई। मृतक के भाई और दोस्तों ने पुलिस से कहा कि हमें कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करानी है, हमें भाई की मिट्टी करने दो। काफी देर तक मान मनौवल करने के बाद डाक्टरी मुआयना कराने के लिए राजी हुए। चार साल पहले मुलाना में भी हुआ था हमला

मुलाना विश्वविद्यालय में मोहित राणा और उसके साथी जीरकपुर के मुख्तार पर हमला हुआ था। इस हमले में मुख्तार की मौत हो गई थी, जबकि मोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। लंबे उपचार के बाद मोहित स्वस्थ हुआ और वापस आकर अपने भाई के साथ खेतीबाड़ी के कार्य में हाथ बंटाने लगा। दो दिनों में दोस्त के साथ विदेश जाने वाला था

इमरजेंसी में लगी भीड़ में मोहित के शुभेच्छुओं ने बताया कि वह दो दिन बाद अपने दोस्त के साथ विदेश जाने वाला था। अभी परिवार के सदस्य उसके विदेश जाने को लेकर बहुत उत्साहित थे। घर से बेवजह बाहर आने जाने से रोक रखा था।

chat bot
आपका साथी