एक जुलाई से चलेगी अंबाला-बठिडा के बीच अनारक्षित ट्रेन दैनिक सहित मासिक सीजन टिकट यात्रियों को मिलेगी सुविधा

दैनिक सहित मासिक सीजन टिकट यात्रियों को 1 जुलाई से अनारक्षित ट्रेन में सफर करने की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन अंबाला से बठिडा के बीच दोनों दिशाओं में संचालित होगी। रेलवे से निर्देश मिलते ही अंबाला मंडल ने ट्रेन संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 01:22 AM (IST)
एक जुलाई से चलेगी अंबाला-बठिडा के बीच अनारक्षित ट्रेन दैनिक सहित मासिक सीजन टिकट यात्रियों को मिलेगी सुविधा
एक जुलाई से चलेगी अंबाला-बठिडा के बीच अनारक्षित ट्रेन दैनिक सहित मासिक सीजन टिकट यात्रियों को मिलेगी सुविधा

जागरण संवाददाता, अंबाला : दैनिक सहित मासिक सीजन टिकट यात्रियों को 1 जुलाई से अनारक्षित ट्रेन में सफर करने की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन अंबाला से बठिडा के बीच दोनों दिशाओं में संचालित होगी। रेलवे से निर्देश मिलते ही अंबाला मंडल ने ट्रेन संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। ट्रेन पुराने नंबर 54552 के मार्ग पर संचालित होगी। ट्रेन का नया नंबर 04557 व 04558 रखा गया है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी। इसमें आरक्षण की जरूरत नहीं होगी। ट्रेन में 5 जनरल और 2 मालवाहक कोच लगे होंगे। रोजाना संचालित होने वाली ट्रेन में 1 जुलाई से यात्रियों को सफर करने की अनुमति प्रदान की दी जाएगी। यह होगी समय सारिणी

ट्रेन नंबर 04557 अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से दोपहर 1 बजे रवाना होकर शाम 5.50 बजे बठिडा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04558 बठिडा रेलवे स्टेशन से सुबह 7.30 बजे रवाना होकर सुबह 11.40 बजे अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन अंबाला शहर, राजपुरा, पटियाला, नाभा, धूरी, सेखा, बरनाला, तपा, रामपुरा फूल, भुच्चु, बठिडा कैंट स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। एक जुलाई से चलेगी टाटा-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस

जम्मू में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वालों श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे 1 जुलाई से टाटानगर-जम्मूतवी मार्ग पर मुरी एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है। ट्रेन का ठहराव अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी होगा। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर स्टेशन से शाम 5.05 बजे चलकर दूसरे दिन रात लगभग 2 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 2.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 18102 जम्मूतवी स्टेशन से दोपहर लगभग 2.20 बजे रवाना होकर रात 2.30 बजे अंबाला छावनी और दूसरे दिन सुबह 9.50 बजे ट्रेन टाटानगर पहुंचेगी। टाटा से मुरी-चोपन-सोनभद्र-चुनार के रास्ते प्रयागराज, कानपुर व दिल्ली होकर जम्मू जाने वाली इस ट्रेन से विध्याचल, कटरा वैष्णो माता एवं अमृतसर स्वर्ण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। इस ट्रेन में दो लगेज यान सहित दो सामान्य श्रेणी के कोच, सात शयनयान श्रेणी के कोच, एक रसोई भंडार यान, सात तृतीय वातानुकूलित कोच, दो द्वितीय वातानुकूलित कोच समेत 21 कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी