एक्सन प्लान को बेहतर ढंग से करें क्रियान्वित: डीसी

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार डीसी अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 08:15 AM (IST)
एक्सन प्लान को बेहतर ढंग से करें क्रियान्वित: डीसी
एक्सन प्लान को बेहतर ढंग से करें क्रियान्वित: डीसी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार डीसी अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में में हुई। इसमें जिला स्तर पर तैयार एक्सन प्लान को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। शर्मा ने टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों से कहा कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की हिदायतों के अनुसार कार्य करें। कहा, न केवल लिगानुपात में और अधिक सुधार कर समानता लाने की आवश्यकता है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि बेटियां शिक्षा भी प्राप्त करें और उन्हें कोई परेशानी न हो। स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल में जाने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अभियान चलाया जाए। आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्कर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विशेषतौर पर कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिये सभी कार्यालयों में अधिकतम लिगानुपात के बोर्ड डिस्पले किये जाएं। अंबाला उदिशा के नाम से एक कार्ड उन परिवारों के लिये जारी किया जाएगा, जिन परिवारों में केवल बेटियां हैं, जिसका उद्देश्य उन परिवारों को सरकारी योजना के लाभ और उनसे सम्बन्धित दस्तावेज/कार्यों के निपटान के लिए महत्व दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी