मिसाल : तीन दंपतियों ने एक साथ किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिला युवा विकास संगठन की ओर से फि¨लग स्टेशन दुराना में शहीदों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 01:12 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 01:12 AM (IST)
मिसाल : तीन दंपतियों ने एक साथ किया रक्तदान
मिसाल : तीन दंपतियों ने एक साथ किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिला युवा विकास संगठन की ओर से फि¨लग स्टेशन दुराना में शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर में न केवल पुरुषों बल्कि महिला रक्तदाताओं ने भी भागीदारी पेश कर मिसाल कायम की। खास बात यह रही कि शिविर में तीन दंपतियों ने एक साथ रक्तदान कर दूसरों को इसके लिए प्रेरित किया।

लखविंद्र कौर और सुखविंद्र ¨सह, भूरेवाला से आंगनबाडी वर्कर उर्मिला और गुलाब ¨सह, बोह निवासी पूनम और योगेश ने रक्तदान कर इस मुहिम को परिवार दर परिवार ले जाने का संकल्प लिया। शिविर की शुरुआत अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल वीके जैन व उनकी पत्नी राकेश जैन ने किया। वीके जैन ने कहा कि संगठन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के लिए युवाओं को संकल्पित करना अनुकरणीय है। क्योंकि यदि आज हम चैन की नींद सोते हैं तो उसका कारण सीमाओं पर देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक रहते हैं। शिविर में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एक्स सर्विस एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रधान रिटायर्ड सूबेदार अतर ¨सह मुल्तानी व वायुसेना सेवानिवृत अधिकारी जेपी मेहता उपस्थित रहे। संगठन कोषाध्यक्ष गुरदेव ¨सह मंडेर के नेतृत्व में 115 युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संगठन प्रधान तरुण कौशल व महासचिव नरेश मित्तल, उपप्रधान जगमोहन ¨सह मच्छौंडा, उपप्रधान डॉ. कुलदीप ¨सह, सतीश गर्ग, सरपंच देविंद्र, सरपंच मलकीत ¨सह छोड़पुर, कुलविंद्र ¨सह कोट कछुआ, सुभाष दुराना, पंकज छाबड़ा, पवन राजौली, बलजिंद्र, मनीष, अनूप केसरी, मल ¨सह औजलां, सरपंच आदि उपस्थित रहे।

यह रहे शिविर में स्टार रक्तदाता

शिविर में संगठन प्रधान तरुण कौशल ने 45वीं, गुरदेव ¨सह मंडेर ने 33वीं, सरपंच संदीप ने 48वीं नरेंद्र ¨सह ने 26वीं, लवकेश ने 23वीं, चरणजीत ¨सह, मलकीत ¨सह, गुर¨जद्र ¨सह, गुरप्रीत ने 5 वीं हरजिंद्र ¨सह व सुरजीत ने 7वीं बार रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी