दिवाली बोनस न मिलने पर भड़के कर्मचारी

दिवाली पर बोनस न मिलने से भड़के प्रताप फैब्रिक के कर्मचारियों ने साहा-शाहाबाद पर जाम लगाने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:18 AM (IST)
दिवाली बोनस न मिलने पर भड़के कर्मचारी
दिवाली बोनस न मिलने पर भड़के कर्मचारी

संवाद सहयोगी, साहा

दिवाली पर बोनस न मिलने से भड़के प्रताप फैब्रिक के कर्मचारियों ने साहा-शाहाबाद पर जाम लगाने की चेतावनी दी। इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो वह भी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को शांत किया। इसके बाद कर्मियों की फैक्ट्री मैनेजमेंट के साथ बातचीत हुई, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रताप फैक्ट्री के वर्करों ने दिवाली पर बोनस न मिलने के कारण हंगामा किया था। इसी को लेकर काफी बहसबाजी भी हुई। कर्मचारी दिवाली बोनस और वेतन की मांग पर अड़ गए। मांग पूरी न होते देख कर्मचारियों ने साहा-शाहाबाद मार्ग को जाम करने की चेतावनी दे डाली। बुधवार को यह कर्मचारी जाम लगाने के लिए पहुंच भी गए। इसी दौरान जानकारी जब एसएचओ साहा चंद्रभान को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और वर्करों को समझाया। हालांकि वर्करों ने मामला तो शांत कर दिया, जबकि वर्कर अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान वर्करों के प्रतिनिधियों व फैक्ट्री मैनेजमेंट के बीच बातचीत हुई। फैक्ट्री के हेड मैनेजर श्याम लाल ने कहा कि मैनेजमेंट ने बोनस और वेतन देना मंजूर कर लिया था, जबकि कुछ वर्कर इसके बावजूद जाम लगाने पर आमादा रहे। इसके साथ सारी बातचीत बुधवार को दोनों पक्षों के बीच हुई, जिसके बाद मामला शांत हुआ। एसएचओ ने कहा कि मैनेजमेंट ने कहा कि दीवाली से पहले बोनस और वेतन दे दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी