कार पर गिरा बिजली का खंभा, बड़ा हादसा टला

कार पर बिजली का खंभा गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि बड़ा हादसा टल गया। वार्ड नंबर सात के दीपक कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। दीपक ने बताया कि बस स्टैंड मेन रोड श्मशान घाट के सामने वह किराये के मकान में रहते हैं। उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 08:41 PM (IST)
कार पर गिरा बिजली का खंभा, बड़ा हादसा टला
कार पर गिरा बिजली का खंभा, बड़ा हादसा टला

संस, नारायणगढ़ : कार पर बिजली का खंभा गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बड़ा हादसा टल गया। वार्ड नंबर सात के दीपक कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। दीपक ने बताया कि बस स्टैंड मेन रोड श्मशान घाट के सामने वह किराये के मकान में रहते हैं। उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब सवा 10 बजे धमाके की आवाज आई। जब बाहर शोर हुआ, तो वे बाहर आए। उन्होंने देखा कि उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई थी और बिजली का खंभा गिरा हुआ था। लोगों ने बताया कि कोई कार उनकी कार से टकराने पर यह हादसा हुआ है। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के मदद से आरोपित कार की पहचान कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

------------------ सड़क हादसे में घायल की मौत

संस, नारायणगढ़ : नारायणगढ़-जौली रोड पर कार व एक्टिवा की टक्कर में घायल एक्टिवा सवार की दिनेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। कर्णबीर ग्रेवाल निवासी खेड़की जट्टान ने बताया कि चौबीस जनवरी को वह औखल रोड पर खेतों में था। इसी दौरान देखा कि गांव का दिनेश कुमार एक्टिवा से नारायणगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार व एक्टिवा में भिड़ंत हो गई, जिसमें दिनेश कुमार घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद अंबाला रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई। जांच अधिकारी जयगोपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

-------------------- विद्यार्थियों को आनलाइन मतदान की शपथ दिलाई

संस, नारायणगढ़ : राजकीय कालेज नारायणगढ़ में राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आनलाइन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. देवेंद्र ढींगरा इसका संचालन किया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी 18 वर्ष के हो चुके हैं वह अपने मतदान का सही उपयोग करें और सही उम्मीदवार को ही अपना कीमती वोट दें। लगभग 60 के करीब विद्यार्थी आनलाइन जुड़े और उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वनिता शर्मा, डा. जगदीप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी