अवैध कालोनी में डीटीपी विभाग ने तोड़ी सड़कें

डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानिग (डीटीपी) के अधिकारियों ने तौलांवाली स्थित अवैध तौर पर बनी मेहताब कॉलोनी में अर्थमूविग मशीन से सड़कें व प्लाटों में बनी नींवे को तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 08:00 AM (IST)
अवैध कालोनी में डीटीपी विभाग ने तोड़ी सड़कें
अवैध कालोनी में डीटीपी विभाग ने तोड़ी सड़कें

संवाद सहयोगी, बराड़ा : डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानिग (डीटीपी) के अधिकारियों ने तौलांवाली स्थित अवैध तौर पर बनी मेहताब कॉलोनी में अर्थमूविग मशीन से सड़कें व प्लाटों में बनी नींवे को तोड़ दिया। डीटीपीओ रोहित चौहान को शिकायत मिली थी कि बराड़ा के पास तौलांवाली गांव में प्रापर्टी डीलरों ने कायदे कानून को ताक पर रख कर कॉलोनी काट दी है। इसके चलते डीटीपीओ रोहित चौहान, जेई संदीप जैन, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सुखदेव सिंह, पटवारी नेत्रपाल व थाना बराड़ा प्रभारी हमीर सिंह दलबल सहित मौजूद रहे। टीम के अधिकारी डीटीपीओ रोहित चौहान ने अर्थमूविग मशीन से कॉलोनी में बनी सड़कों व प्लाट की नींवों को तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी