डीएसपी जीआरपी और आरपीएफ ने टीम के साथ की रेलवे स्टेशन की चेकिग

गणतंत्र जनवरी की सुरक्षा को शुक्रवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी डीएसपी अनिल कुमार व सीआईडी इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह व रेल वार्डन कमांडो टीम और आर पी एफ ने संयुक्त सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 09:40 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 09:40 AM (IST)
डीएसपी जीआरपी और आरपीएफ ने टीम के साथ की रेलवे स्टेशन की चेकिग
डीएसपी जीआरपी और आरपीएफ ने टीम के साथ की रेलवे स्टेशन की चेकिग

जागरण संवाददाता, अंबाला : गणतंत्र जनवरी की सुरक्षा को शुक्रवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी डीएसपी अनिल कुमार व सीआईडी इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह व रेल वार्डन कमांडो टीम और आर पी एफ ने संयुक्त सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वॉयड के साथ चेकिग की। जिसमे यात्रियों को जागरूक किया गया। साथ ही वेंडरों औैर ट्रेनों में चेकिग की गई। यात्रियों के सामान की जांच हुई। चेकिग के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला। अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि अनजान व्यक्ति से खाने पीने की चीजें ना ले। आपके आसपास कोई भी लावारिस वस्तु व संदिध व्यक्ति दिखता है तो इसकी भी सूचना आप 182 पर दे। स्टेशन पर भी अपने गहने, मोबाइल, लेपटॉप, इत्यादि समान संभाल कर रखे। अगर आपके साथ सफर में कोई भी घटना घटित हो जाती है तो आप हमारे जीआरपी को तुरंत बताए। चेकिग में जीआरपी एसएचओ रामबचन राय, रेल वार्डन चीफ चेतराम बेनिवाल, स्वेट नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, आरपीएफ प्रभारी दीपक दहिया आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी