आज खत्म होगा नहर पर संशय, बिना रिपेयर के भी मिल सकता है पानी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जनसूई हेड की मरम्मत के चलते 23 अप्रैल से अंबाला छावनी व शह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 11:31 PM (IST)
आज खत्म होगा नहर पर संशय, बिना रिपेयर के भी मिल सकता है पानी
आज खत्म होगा नहर पर संशय, बिना रिपेयर के भी मिल सकता है पानी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जनसूई हेड की मरम्मत के चलते 23 अप्रैल से अंबाला छावनी व शहर में लोगों को नहरी पानी की सप्लाई नहीं होने की सूचना के चलते रविवार को ट्विन सिटीवासियों की सांसें अटकी रहीं। लोगों ने रात एक बजे उठाकर ही घर में ड्रम, बाल्टी, टंकी व बर्तन जो भी उपलब्ध थे पहले से ही भरकर रख लिए। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो पानी की किल्लत से बचने के लिए नई टंकी भी अपने घरों ले आए ताकि आने वाले 15 दिन जल किल्लत से बचाव हो सके, लेकिन रोजाना की तरह पानी की सप्लाई दिनभर होती रही। बहरहाल, जनता विभाग की इस सूचना को लेकर दिनभर असमंजस में रही। कुछ ने इसे गलत सूचना मानकर राहत की सांसें ली, लेकिन अभी संकट नहीं टला है। दरअसल, नहरी विभाग रविवार रात नहर के पानी के जलस्तर को घटाकर नहर की स्थिति को देखेगा। यदि नहर सही पाई गई तो नहरी पानी बंद नहीं होगा और पहले की तरह नियमित रूप से लोगों को पानी नसीब होता रहेगा। पंजाब की टीम सोमवार को मौके पर पहुंची स्थिति का सही आंकलन करेगी।

शहर व छावनी ट्रीटमेंट प्लांट में की पानी की पर्याप्त स्टोरेज

अंबाला छावनी स्थित घसीटपुर ट्रीटमेंट प्लांट व शहर में कचेहरी रोड स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की पर्याप्त स्टोरेज विभाग ने कर ली है। लेकिन यदि नहरी पानी की सप्लाई नहीं हुई तो शहर में सात दिन और छावनी में 10 दिन ही पानी की सप्लाई हो सकती है। क्योंकि यहां इतना दिनों का पानी ही स्टोर किया जा सकता है। हालांकि शहर में कांवला व एसवाईएल नहर में भी पानी की स्टोरेज कर ली गई है। ऐसे में शहरवासियों को शायद ही पानी की दिक्कत आए। अभी तो टैंकों में भी पानी स्पेयर पड़ा है।

---------------

नहरी विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार वार्ता की जा रही है। रविवार रात के समय या सोमवार को नहरी विभाग नहर का पानी घटाकर स्थिति देखेगा। करीब आठ घंटे में स्थिति स्पष्ट होगी। यह भी संभव है कि बिना मरम्मत के ही काम चल जाए। मरम्मत नहीं हुई तो निरंतर पानी चलता रहेगा। यदि मरम्मत होती भी है तो भी पानी की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। एसवाइएल नहर में पानी स्टोर किया हुआ है।

रमेश कुमार, एक्सईएन, पब्लिक हेल्थ।

chat bot
आपका साथी