जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री 5 लाख की हेराफेरी में फंसे

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री नायब ¨सह सैणी ह

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 07:12 PM (IST)
जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री 
5 लाख की हेराफेरी में फंसे

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री नायब ¨सह सैणी हेराफेरी के केस में फंसे हैं। कांग्रेस भवन की एक दुकान को किराए पर देने के नाम पर पांच लाख रुपये वसूलने का आरोप उन पर लगाया गया है। न तो किराए पर दुकान दी गई और न ही रुपये वापस किए। माडल टाउन स्थित कांशी नगर निवासी कपड़ा व्यापारी सुमंत शर्मा ने इस मामले की शिकायत एसपी को दी है। जांच में आरोप सत्य पाते ही अधिकारी ने कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया। बुधवार देर रात शहर कोतवाली थाने में हेराफेरी का प्रकरण दर्ज किया गया।

सुमंत शर्मा के अनुसार वे करीब साढ़े साढ़े चार दशक से देव समाज रोड पर स्थित पुरानी कपड़ा मार्केट में कपड़े का व्यवसाय कर रहे हैं। फरवरी में पता चला कि कांग्रेस दफ्तार की किराए की दुकान खाली होने वाली है। उस दौरान उनकी तीन-चार बार मुलाकात कांग्रेसी नेता नायब ¨सह सैनी से हुई। सैनी का कहना था कि उनकी पूर्व कृषि मंत्री निर्मल ¨सह से बातचीत हो गई चुकी है, यदि आप पांच लाख की पगड़ी व चार हजार रुपये महीना दो तो वे दुकान किराए पर दिला सकते हैं। क्योंकि व्यापार बढ़ाने के लिए दुकान की आवश्यकता थी, इसलिए सुमंत शर्मा ने तीन लाख रुपये कैश व दो लाख रुपये अपने केनरा बैंक से कमेटी के पंजाब एंड ¨सध बैंक के एकाउंट नंबर 075110000007040 में ट्रांसफर करवा दिए। चौधरी निर्मल ¨सह के लेटर हेड पर वर्मा ज्वैलर के साथ वाली दुकान के लिए इकरार किया गया। इसके अलावा उन्हें किराए की दो रसीदें दी गई जोकि शिकायत के साथ संलग्न की गई। इकरार नामे के अनुसार सुमत शर्मा जब करीब पचास हजार का सामान लेकर दुकान रिपेयर करवाने के लिए पहुंचा तो कुछ कांग्रेसी नेताओं ने उसका काम रुकवा दिया व लेकर एवं मिस्त्रियों को डरा-धमका कर भगा दिया व तोड़फोड़ कर दुकान पर कब्जा कर लिया। इस बारे चौकी नंबर दो में भी शिकायत दी गई। उसके बाद आज तक न तो दुकान का कब्जा मिला न ही पैसे वापस किए जबकि पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा भी मौका तक देखकर जा चुकी हैं। शिकायत के बावजूद जब कोई हल नहीं निकला तब पुलिस को दी शिकायत दी गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा के अनुसार कांग्रेसी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी