धान की पेमेंट न मिलने से आढ़ती परेशान, एसडीएम से शिकायत

संवाद सहयोगी नारायणगढ़ धान फसल खरीद की पेमेंट न आने पर परेशान आढ़तियों ने एसडीएम क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:24 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:24 AM (IST)
धान की पेमेंट न मिलने से आढ़ती परेशान, एसडीएम से शिकायत
धान की पेमेंट न मिलने से आढ़ती परेशान, एसडीएम से शिकायत

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़

धान फसल खरीद की पेमेंट न आने पर परेशान आढ़तियों ने एसडीएम को शिकायत दी। आढ़ती उसोसिएशन के प्रधान अशोक अग्रवाल, जरनैल सिंह, नीरज, ओमप्रकाश, मदन चानना, अशोक कालड़ा ने एसडीएम नारायणगढ़ को शिकायत देकर बताया कि मंडी में धान की फसल की खरीद हैफेड द्वारा 26 दिन हो चुके हैं। दो दिन की पेमेंट के बाद अभी तक कोई भी पेमेंट किसान व आढ़ती के खाते में नहीं आई है। त्योहार व शादियों का सीजन है। इस पर पेमेंट न आने पर आढ़ती व किसान परेशान हैं। किसान को अगली फसल की बिजाई के लिये भी पेमेंट चाहिये। उन्होंने कहा कि मंडी में 27 अक्टूबर तक धान की फसल की खरीद 125 करोड़ के करीब हो चुकी है, लेकिन 3 करोड रुपये ही खातों में आया है। एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने अश्वासन दिया कि वह हैफेड के जिला अधिकारी से बात कर इस समस्या का समाधान करवाया जायेगा।

chat bot
आपका साथी