दशहरे पर चाउमीन विवाद पुलिस चौकी पहुंचा, वहां भी जमकर हुई हाथापाई, फ़टी पुलिसकर्मियों की वर्दी

अंबाला में दशहरे पर्व पर विवाद हो गया। चाउमीन को लेकर दो गुटो में झगड़ा हो गया। विवाद चाउमीन को लेकर हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस चौकी तक मामला पहुंचा। यहां भी दोनों गुट लड़ पड़े। इसी बीचबचाव में पुलिसकर्मी की भी वर्दी फाड़ दी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2022 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2022 09:39 AM (IST)
दशहरे पर चाउमीन विवाद पुलिस चौकी पहुंचा, वहां भी जमकर हुई हाथापाई, फ़टी पुलिसकर्मियों की वर्दी
अंबाला में चाउमीन को लेकर दो गुटों में विवाद।

अंबाला, जागरण संवाददाता। दशहरे पर चाउमीन को लेकर अंबाला शहर में बुधवार रात जमकर बवाल हुआ। मामला चौकी तक पहुंचा लेकिन यहां भी विवाद सुलझने की बजाए उलझ गया। पुलिस चौकी नम्बर 3 में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। जब पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मी की वर्दी तक फट गई। इसके बाद जैसे तैसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात अंबाला शहर में जगाधरी गेट पर कुम्हार मंडी और कैथ माजरी के कुछ युवकों का आपस में झगड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि एक बच्चे ने चाउमीन ली और वहीं खड़े होकर खा ली लेकिन रुपये नहीं दिए। इसपर युवक ने बच्चे की पिटाई कर दी। जब युवक बच्चे की पिटाई कर रहा था तो उसके स्वजन पहुंच गए। इसके बाद मामला आग की तरह फैलता गया।

एक पक्ष पुलिस चौकी नंबर-3 में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। इसके बाद दूसरा पक्ष भी अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी में पहुंच गया। चौकी में जब पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही थी तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। मामले में हाथापाई होने लगी पुलिस कर्मियों ने बचाव करना चाहा तो उस दौरान उनकी वर्दी फट गई। तब पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को बाहर निकालकर गेट बंद कर दिया इस तरह मामला शांत हुआ।

मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की और से शिकायत मिल गई है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

रामकुमार, इंस्पेक्टर, सिटी थाना।

chat bot
आपका साथी