खाली प्लॉटों में जमा पानी में पनप रही बीमारियां

बीडी फ्लोर मिल के पीछे खाली पड़े प्लाटों में जमा बरसाती पानी बीमारियों को न्योता दे रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 05:40 PM (IST)
खाली प्लॉटों में जमा पानी में पनप रही बीमारियां
खाली प्लॉटों में जमा पानी में पनप रही बीमारियां

बीडी फ्लोर मिल के पीछे खाली पड़े प्लाटों में जमा बरसाती पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है। बरसात के बाद से ही जगह-जगह जलभराव की समस्या है। पानी में मच्छर पनपने लगे हैं। जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रहे है। सड़ रहे पानी से उठती बदबू के बाद अब जहरीले कीड़े व सांप के पनपने से समस्या विकराल रूप ले रही है। खास बात यह है कि पानी को निकालने या फिर उससे मच्छर न पनपें, इसको लेकर कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बारिश के दिनों में लोगों को कहीं पर भी पानी का ठहराव न होने देने की सलाह दी जाती है, लेकिन शायद प्रशासनिक अधिकारी खुद ऐसी बातों पर गौर करना शायद जरूरी नहीं समझ रहे हैं। खाली प्लाट मालिकों के लिए भी सख्त कदम उठाते हुए उन्हें नोटिस जारी होने चाहिए व पानी निकासी के लिए प्रशासन काम करें तो ही इलाके की सूरत सुधर सकती है।

अमन शर्मा, अंबाला

chat bot
आपका साथी