वार्ड एक में 12 लाख से बनेगी धर्मशाला

जागरण संवाददाता, अंबाला : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वैच्छिक कोष से कैंटोनमेंट बोर्ड के वाड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Sep 2017 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 27 Sep 2017 07:33 PM (IST)
वार्ड एक में 12 लाख से बनेगी धर्मशाला
वार्ड एक में 12 लाख से बनेगी धर्मशाला

जागरण संवाददाता, अंबाला : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वैच्छिक कोष से कैंटोनमेंट बोर्ड के वार्ड नंबर एक की पार्षद लक्ष्मी देवी के वार्ड में धर्मशाला का निर्माण कार्य होगा। बुधवार को धर्मशाला का भूमि पूजन ¨हदू गार्डन तोपखाना बाजार में हुआ। मौके पर बोर्ड सीईओ वरुण कालिया मौजूद थे। इस मौके पर हवन हुआ और पार्षदों ने आहूतियां डाल कर धर्मशाला का शुभारंभ किया।

इस धर्मशाला के निर्माण से वार्ड एक के साथ-साथ पार्षद आसिमा के वार्ड नंबर 2 की आम जनता को इससे काफी फायदा होगा। इसका खासकर वार्ड एक के लोगों को ज्यादा फायदा होगा। उम्मीद है कि धर्मशाला का निर्माण कार्य जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर बुजुर्ग जगदीश गोयल से इस निर्माण कार्य की ईट भी रखवाई गई। बुजुर्ग जगदीश गोयल ने कहा कि मंत्री विज का योगदान हमें समय-समय पर मिलता रहता हैं। तोपखाना बाजार के निवासियों के लिए कई विकास कार्य हो चुके हैं। इस मौके पर बोर्ड उपाध्यक्ष अजय बवेजा, पूर्व पार्षद राजकुमार राजा, नरेंद्र गुप्ता, चमन लाल, नवल किशोर गोयल, जंग बहादुर गुप्ता, बोर्ड के इंजीनियर सतीश गुप्ता, संजय बंसल, प्रदीप कुमार और रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी