विभाग ने चस्पा किए टर्मिनेशन लेटर, एनएचएम कर्मियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

नेशनल हेल्थ मिशन(एनएचएम) के तहत कार्यरत लगातार दसवें दिन हड़ताल पर रहे। वहीं, कर्मियों की हड़ताल पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला प्रधान तरणदीप, सचिव ह¨रद्र ¨सह के टर्मिनेशन (बर्खास्तगी) लेटर सिविल सर्जन कार्यालय व ट्रामा सेंटर के बाहर चस्पा कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 08:40 AM (IST)
विभाग ने चस्पा किए टर्मिनेशन लेटर, एनएचएम कर्मियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
विभाग ने चस्पा किए टर्मिनेशन लेटर, एनएचएम कर्मियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : नेशनल हेल्थ मिशन(एनएचएम) के तहत कार्यरत लगातार दसवें दिन हड़ताल पर रहे। वहीं, कर्मियों की हड़ताल पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला प्रधान तरणदीप, सचिव ह¨रद्र ¨सह के टर्मिनेशन (बर्खास्तगी) लेटर सिविल सर्जन कार्यालय व ट्रामा सेंटर के बाहर चस्पा कर दिए। इसके अलावा रेफरल ट्रांसपोर्ट की फ्लीट मैनेजर अंजलि को भी टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया गया है। हालांकि, इन लेटर के जवाब में बृहस्पतिवार को कर्मियों ने सद्बुद्धि हवन यज्ञ कर अपना रोष जाहिर किया। कर्मचारी अनशन पर भी रहे। कर्मियों के मुताबिक हड़ताल पर बैठे कर्मियों के लेटर धरना स्थल पर चस्पा कर दिए हैं जबकि ऐसे कोई आदेश अधिकारियों ने जारी नहीं किए हैं। एनएचएम कर्मचारी संघ के मुताबिक सरकार एनएचएम कर्मचारियों के हित में नियमितीकरण के फैसले को शीघ्र लागू करें। इस मौके कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामगोपाल, राज्य प्रवक्ता इंद्र ¨सह बधाना ने भी धरने को संबोधित किया।

इस हड़ताल के दसवें दिन डॉ. नेहा , परवीन ,शालू, तनु , जितेंद्र, सुमन, कंवलजीत कौर, विनोद सोनिया, कृष्ण कुमार, विजय घई, लाल चंद, ह¨रदर व अनीता अनशन पर रहे।

मौके जिला प्रधान तरणदीप ने कहा कि सरकार हठधर्मिता कर रही है जबकि सेवा सुरक्षा प्रदान करने से कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ने वाला नहीं है। सरकार को इन की मांग पूरी करके हड़ताल खत्म करने के बारे में सोचना चाहिए। पूरे हरियाणा प्रदेश में इस हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित है। आज इस रोष को कर्मचारियों ने क्रमिक अनशन द्वारा सरकार को चेताया। सर्वकर्मचारी संघ के दवेंद्र राणा ने कहा कि संघ के अधीन आने वाली ट्रेड यूनियनें इस धरने का समर्थन करती हैं। इस मौके जिला कार्यक्रम अधिकारी कविता, डैम कुणाल, डीएमइओ मनोज, जिला स्कूल हेल्थ से डॉ अर¨वद शर्मा, डॉक्टर अमृतपाल ¨सह, डॉक्टर नीतीश,डॉक्टर संदीप, आरटीएस के प्रधान लाल चंद, विनोद, कर्मवीर, सुखदेव, रमेश, बलबीर ¨सह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी