पंजाब के समान वेतन की फिर उठाई मांग, आंदोलन की दी हेमसा ने चेतावनी

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टरियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) के आह्वान पर जिलेभर में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में डीईओ कार्यालय में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 07:40 AM (IST)
पंजाब के समान वेतन की फिर उठाई मांग, आंदोलन की दी हेमसा ने चेतावनी
पंजाब के समान वेतन की फिर उठाई मांग, आंदोलन की दी हेमसा ने चेतावनी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टरियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) के आह्वान पर जिलेभर में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में डीईओ कार्यालय में बैठक की। इसके बाद डीईओ उमा शर्मा को मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। राज्य महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि पंजाब के समान वेतनमान की मांग को लेकर पूर्व वित्तमंत्री के कुरुक्षेत्र निवास पर लगातार 466 दिन धरना चला था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में अनिल विज ने भाजपा के विधायक दल के नेता की हैसियत से विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में इस मांग को मुख्य रूप से शामिल किया। भाजपा के बड़े नेताओं ने अलग-अलग चुनावी सभाओं में सार्वजनिक मंचों से इस मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए सरकार बनने पर इसे फौरन लागू करने का ऐलान किया। लेकिन अभी तक इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 10 से 12 अगस्त 2019 को तीन दिन पंचकूला में होने वाले संघ के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में चर्चा कर लंबित मांगों को लेकर संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी