थ्री पोजिशन 50 मीटर राइफल शूटिग में जीता सोना, अब विश्व कप पर नजर

छावनी के रहने वाले पैराशूटर दीपक सैनी ने दिल्ली में हुई शूटिग चैंपियनशिप में दो गोल्ड व एक सिल्वर जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 06:32 AM (IST)
थ्री पोजिशन 50 मीटर राइफल शूटिग में जीता सोना, अब विश्व कप पर नजर
थ्री पोजिशन 50 मीटर राइफल शूटिग में जीता सोना, अब विश्व कप पर नजर

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के रहने वाले पैराशूटर दीपक सैनी ने दिल्ली में हुई शूटिग चैंपियनशिप में दो गोल्ड व एक सिल्वर जीता है। वहीं अब उसकी विश्व कप पर नजर है। उम्मीद है कि भारतीय दल में शामिल होंगे। इससे पहले अक्तूबर में सिडनी व‌र्ल्ड चैंपियनशिप व फरवरी 2020 में दुबई के एलान में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं। दिल्ली में यह प्रतियोगिता 16 जून से खेली जा रही है, जिसका समापन 5 जुलाई को होगा।

इंटरनेशनल पैराशूटर दीपक सैनी ने दिल्ली में हुई सुरेंद्र सिंह शूटिग चैंपियनशिप में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। उन्होंने बताया कि 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में 612.1 अंकों के साथ गोल्ड जीता। इसी तरह थ्री पोजीशन 50 मीटर राइफल में 1101 अंकों के साथ गोल्ड पर निशाना लगाया। इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल प्रोन इवेंट में 631.1 अंकों के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि अक्तूबर 2019 में सिडनी आस्ट्रेलिया में होने वाली व‌र्ल्ड पैरा शूटिग चैंपियनशिप में भाग लेंगे, वहीं दुबई के एलान में फरवरी 2020 में होने वाले शूटिग विश्व कप में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है और जिस तरह से पदक विजेताओं को कैश पुरस्कार दिया जा रहा है वह सराहनीय है। यही कारण है कि खेलों में हरियाणा का नाम विश्व भर में जाना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी