परिवार सहित थाने पहुंची महिला लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : शहर के हीरा ¨सह नगर की रहने वाली मनप्रीत कौर ने महिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 01:10 AM (IST)
परिवार सहित थाने पहुंची महिला लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप
परिवार सहित थाने पहुंची महिला लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : शहर के हीरा ¨सह नगर की रहने वाली मनप्रीत कौर ने महिला थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाते मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शिकायत की है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी शादी 12 सितंबर 2014 को भाटिया पैलेस अंबाला शहर में राजपुरा पंजाब निवासी जगमोहन ¨सह के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के हिसाब से उसके पिता ने दहेज भी दिया। लेकिन शादी के कुछ समय बात ही उसकी सास, ससुर, जेठ व ससुराल के अन्य सदस्य उसे घटिया सामान लाने का उलाहना देकर प्रताड़ित करने लगे। साथ ही और दहेज लाने की डिमांड करने लगे। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

--------------------

बेटे को जेठ-जेठानी को देने के लिए बनाया दबाव

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति नशे का आदी है। वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। उसके जेठ और जेठानी को कोई संतान नहीं है, इसलिए सास और ससुर उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह अपना बेटा उन्हें दे दे। जब उसने मानने से इन्कार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस बारे में 16 जुलाई 2017 को पंचायत भी हुई। पंचायत में समझौता करवाया। 21 जुलाई को बेटे के जन्मदिन पर फिर से उसके साथ मारपीट की गई। इसी दिन रात करीब 11:30 बजे उसका भाई उसे आकर ले गया। सितंबर 2017 में उसने खर्चे का दावा किया। इस मामले पर भी पंचायत हुई और उस पर खर्चा न लेने का दबाव बनाया गया।

chat bot
आपका साथी