मंदिर गेट का निर्माण और लॉन में टाइल लगाने पर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर अंबाला सर्कल सैनी सभा की मासिक बैठक रविवार को जीटी रोड ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 01:21 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 01:21 AM (IST)
मंदिर गेट का निर्माण और लॉन में टाइल लगाने पर बनी सहमति
मंदिर गेट का निर्माण और लॉन में टाइल लगाने पर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

अंबाला सर्कल सैनी सभा की मासिक बैठक रविवार को जीटी रोड स्थित सैनी सभा में हुई। गायत्री मंत्र का उच्चारण कर प्रधान जबर सैनी ने सभी को नव वर्ष व सचिव मनोज सैनी ने समाज की उन्नति की कामना की। पूर्णप्रकाश ने कहा कि सैनी सभा में चल रहे विकास कार्य को सहमति से जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मंदिर गेट का निर्माण, लॉन में टाइल लगाना व अन्य मुद्दों पर सहमति बनाई गई। विधायक असीम गोयल द्वारा दी गई दो कमरों की ग्रांट व हाल के लिए भी जगह का चयन कर लिया गया है। उस पर जल्द निर्माण कार्य शुरू करेंगे। मौके पर प्रेम ¨सह सैनी शाहपुर, ठाकुर सैनी, नैब सैनी, विपन, राम चन्द सैनी, धर्मपाल, सुन्दर सैनी, राजकिशन, ज्ञानचंद सैनी सभा में उपस्थित रहे।

---------------

यज्ञ में आहुति डाल सकारात्मक सोच से काम करने की दी प्रेरणा

फोटो: 07

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

हाथीखाना मंदिर में रविवार को जिला अंबाला ब्राह्माण सभा की मासिक बैठक हवन यज्ञ के साथ हुई। जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि जीवन में प्रसन्नता और सफलता चाहिए तो समर्पण भाव से जिओ। मनुष्य को अपने जीवन में कोई परंपरा ठीक नहीं लगती तो उसके ऊपर हमें तर्क देने और सख्त शब्दों का प्रयोग करने से कोई भी समाधान नहीं निकलता। यदि जीवन में कोई बात और परंपरा अच्छी नहीं है तो उसको बदलने और ठीक करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए। व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए की दुनिया को काटने वाला देर सवेर पैरों के नीचे कुचला जाता है। कार्यक्रम के उपरांत भंडारा भी दिया गया। बैठक व हवन यज्ञ सुरेंद्र राजू और उनके सहयोगियों के सहयोग से संभव हुआ। बैठक में सतीश बक्शी, तिलक राज शर्मा, विजय शर्मा, हंसराज शर्मा, डॉ. कवलजीत जहांगीरपुर, कुलभूषण पराशर, बलदेव राज भारद्वाज, याद¨वदर शर्मा, एडवोकेट अंजू शर्मा, डॉ. ज्योति कौशल, एडवोकेट किरण बाला, शर्मा राकेश उपाध्याय, माधव शर्मा, संदीप शर्मा केसरी, अमन शर्मा, सन्दीप बराड़ा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी