एमएमयू में आइपीएस सम्मेलन का हुआ समापन

महर्षि मार्कंडेश्वर डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी मुलाना में एमएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने एमएम आइएमएसआर के साथ दूसरा उत्तर क्षेत्र आइपीएस सम्मेलन का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग और सह प्रायोजित रोलेक्स उपकरण की ओर से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:50 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:50 AM (IST)
एमएमयू में आइपीएस सम्मेलन का हुआ समापन
एमएमयू में आइपीएस सम्मेलन का हुआ समापन

संवाद सहयोगी, मुलाना: महर्षि मार्कंडेश्वर डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी मुलाना में एमएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने एमएम आइएमएसआर के साथ दूसरा उत्तर क्षेत्र आइपीएस सम्मेलन का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग और सह प्रायोजित रोलेक्स उपकरण की ओर से किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत डॉ.सुमित गुप्ता आयोजन सचिव, ¨प्रसिपल डीन एमएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा स्वागत भाषण के साथ की गई। मुख्य अतिथि डॉ.रजनी कौल रहे, जो आईसीएमआर नई दिल्ली में प्रख्यात वैज्ञानिक से सम्मानित है। अतिथि डॉ.एकता कपूर वैज्ञानिक ई डीएसटी नई दिल्ली के साथ-साथ विभिन्न सरकारी एजेंसियों जैसे डीबीटी, डीएसटी, आईसीएमआर, पीयू, पीजीआई चंडीगढ़, एनआइपीईआर उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर 20 को

संस, बराड़ा: राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट की ओर से 20 फरवरी को ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल अकाल अकादमी खान अहमदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मंच के संस्थापक अम¨रद्र ¨सह ने देते हुए बताया रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे शुरू होगा। यह रक्तदान शिविर बीते दिनों जम्मू-कश्मीर मे शहीद हुये 40 जवानों की याद में करवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस रक्तदान शिविर मे बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

chat bot
आपका साथी