नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वाले चार दुकानों को तोड़ा

अंबाला सदर छावनी क्षेत्र के रामबाग रोड पर सोमवार को नगर परिषद ने अतिक्रमण अभियान चलाकर तीन दुकानें और एक हाल पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से तोड़ दिया इस दौरान टीम को दुकानदारों का विरोध भी झेलना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:30 AM (IST)
नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वाले चार दुकानों को तोड़ा
नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वाले चार दुकानों को तोड़ा

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला सदर छावनी क्षेत्र के रामबाग रोड पर सोमवार को नगर परिषद ने अतिक्रमण अभियान चलाकर तीन दुकानें और एक हाल पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से तोड़ दिया इस दौरान टीम को दुकानदारों का विरोध भी झेलना पड़ा। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। इस दौरान नगर परिषद अधिकारी के साथ लोगों की नोक-झोंक भी हुई।

दोपहर के समय रामबाग रोड पर जेसीबी और विभागीय कर्मचारियों ने नगर परिषद सचिव राजेश कुमार के निर्देशन में चार दुकानों जिसमें चश्मे की दुकान, मीट शाप और एक वैध की दुकान और एक पर कार्रवाई की। इस दौरान एक महिला की सचिव के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई। सचिव द्वारा नियम विरुद्ध निर्माण करने की की बात कही गई तो उधर दुकानदार अपनी बात पर अड़े रहे। काफी देर तक हुए हंगामे के बीच सचिव द्वारा स्थानीय थाने से पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद हालात पर काबू पाया।

नगर परिषद सचिव राजेश कुमार ने इस दौरान कार्रवाई पूरी करने के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को भविष्य में अवैध निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी।

------------- भाजपा ग्रामीण मोर्चे को सशक्त करने पर जोर

अंबाला, विज्ञप्ति : भाजपा के ग्रामीण मोर्चे को सशक्त बनाने के लिए सभी वार्डों में •ाोन इंचार्ज, ग्राम अध्यक्ष एवं मोर्चों का गठन किया जा रहा है। हर बूथ पर सशक्त टीम बनाने पर सोमवार को विशेष चर्चा हुई। भाजपा के ग्रामीण प्रधान किरण पाल चौहान एवं महामंत्री रामबाबू यादव की अध्यक्षता में डिफेंस कालोनी में हुई। किरण पाल चौहान ने बताया जोन प्रमुख की जिम्मेवारी डा. ऋषि पाल टुंडली एवं सरदार रणधीर सिंह पंजोखरा साहिब को सौंपी गई। महामंत्री रामबाबू यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को सु²ढ़ करने के लिए गांव में ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किए गए जिसमें टुंडली से पूर्व सरपंच दिलेर सिंह, जनेतपुर से सरदार उधम सिंह, गरनाला से गुरविदर सिंह, बरनाला से रोशन सिंह, धनकौर से संजय सैनी, मंडोर से संजय सक्सेना और खतौली से सरदार चरणजीत सिंह को ग्राम अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी