केवाईसी के नाम पर शातिर ने ठगे 1.57 लाख रुपये

पेटीएम की केवाईसी करने के नाम पर शातिर ने एक व्यक्ति को 1.57 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। महेश नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:39 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:39 AM (IST)
केवाईसी के नाम पर शातिर ने ठगे 1.57 लाख रुपये
केवाईसी के नाम पर शातिर ने ठगे 1.57 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, अंबाला

पेटीएम की केवाईसी करने के नाम पर शातिर ने एक व्यक्ति को 1.57 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। महेश नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार शर्मा निवासी कृष्णा नगर अंबाला छावनी ने बताया कि 22 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उनके पेटीएम की तिथि एक्सपायर हो रही है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन केवाइसी करवानी होगी। कॉलर ने कहा कि एक लिक भेजा है, उस पर क्लिक करके अपनी केवाईसी करवा लें।

पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उसने क्लिक किया, तो उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से मैसेज आने शुरू हो गए। इसके बाद मैसेज आया कि उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 57,585 रुपये कट गए। इसी तरह स्टेट बैंक इंडिया के क्रेडिट कार्ड से 85,889 रुपये, जिसकी लिमिट एक लाख है, भी कट गए। उन्होंने बताया कि उनके अलग-अलग खातों से 1,57,473 रुपये धोखधड़ी से निकाल लिए गए।

chat bot
आपका साथी