इंटरनेशनल खिलाड़ी तांशू व उनकी मां को सीबीए अपने खर्च पर भेजेगा टूर्नामेंट में

स्पेशल ओलंपिक स्वीडन के तहत इनविटेशनल गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले अंबाला के तांशू का बृहस्पतिवार को अंबाला में कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला (सीबीए) और वात्सल्य स्कूल के स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 07:52 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 07:52 AM (IST)
इंटरनेशनल खिलाड़ी तांशू व उनकी मां को सीबीए अपने खर्च पर भेजेगा टूर्नामेंट में
इंटरनेशनल खिलाड़ी तांशू व उनकी मां को सीबीए अपने खर्च पर भेजेगा टूर्नामेंट में

जागरण संवाददाता, अंबाला

स्पेशल ओलंपिक स्वीडन के तहत इनविटेशनल गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले अंबाला के तांशू का बृहस्पतिवार को अंबाला में कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला (सीबीए) और वात्सल्य स्कूल के स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अजय बवेजा, पार्षद वीरेंद्र गांधी, आशिमा, स्कूल प्रिसिपल यशपाल कुमार, कोच चंद्रहास शर्मा आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि स्वीडन में हुई इनविटेशनल टूर्नामेंट में मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी तांशू ने स्पीड आइस स्केटिग की 500 मीटर और 333 मीटर में भाग लिया और दो गोल्ड मेडल हासिल किए। तांशू को कभी हतोत्साहित करते थे लोग

वर्ष 2014 में जब तांशू अंबाला छावनी के सुभाष पार्क में बने स्केटिग रिक में प्रेक्टिस करने जाता, तो वहां पर अन्य बच्चे भी प्रेक्टिस के लिए आते थे। कई लोग तांशू को हतोत्साहित करते रहे। लेकिन तांशू ने इसकी परवाह नहीं और अपनी गेम पर फोकस किया। छह सालों में तांशू ने कोचिग और मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया है। मां बोली, बेटे ने सिर ऊंचा किया

खिलाड़ी तांशू की मां रजनी बाला ने बताया कि कई सालों की मेहनत का परिणाम है कि उनका बेटा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है। इस में कैंटोनमेंट बोर्ड का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। बोर्ड ने जहां स्कूल में स्केटिग रिक बनाया, वहीं अन्य तरीके से मदद भी दी। स्कूल ने भी इस में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मैंने सीबीए में प्रस्ताव रखा था, जिसे मान लिया गया है। अब आगे आने वाले किसी भी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी तांशू व उनकी मां को बोर्ड अपने खर्चे पर भेजेगा। उन्होंने तांशू द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेगा।

- अजय बवेजा, उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला

chat bot
आपका साथी