लॉकडाउन के उल्लंघन पर 11 मामले दर्ज, वीडियो फोटो भेजें कार्रवाई होगी : एसपी

कुछ क्षेत्रों में नागरिक पुलिस की गाड़ी को देखकर घरों के अंदर चले जाते हैं और पुलिस की गाड़ी निकल जाने के बाद फिर घरों से बाहर आ जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 06:13 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 06:13 AM (IST)
लॉकडाउन के उल्लंघन पर 11 मामले दर्ज, वीडियो फोटो भेजें कार्रवाई होगी : एसपी
लॉकडाउन के उल्लंघन पर 11 मामले दर्ज, वीडियो फोटो भेजें कार्रवाई होगी : एसपी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि लोग लॉकडाउन की उल्लंघना कर रहे हैं, जबकि ऐसे करीब 11 लोगों पर मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 2020 तक सभी को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन बावजूद इसके लोग आदेशों को तोड़कर सड़कों पर उतर रहे हैं। उन्होंने अब इस मामले में सख्ती करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में नागरिक पुलिस की गाड़ी को देखकर घरों के अंदर चले जाते हैं और पुलिस की गाड़ी निकल जाने के बाद फिर घरों से बाहर आ जाते हैं। ऐसे नागरिकों जो लॉकडाउन के आदेश की पालना नहीं करते उनकी फोटो या वीडियो भेजें। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जमानत पर रिहा किया

अंबाला : थाना पडाव में दर्ज सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के मामले में पुलिस ने आरोपित करुणवीर निवासी लालकुर्ती बाजार अंबाला छावनी थाना पड़ाव को गिरफ्तार किया। आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया। हरियाणा सरकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा में लॉकडाउन के आदेश किए हुए हैं। इस दौरान आरोपी करुणवीर निवासी लालकुर्ती बाजार अम्बाला छावनी थाना पड़ाव ने 24 मार्च 2020 को सुपरफाइन होटल खोल कर सरकारी आदेशों की अवहेलना की थी। विधायक वरुण ने एसडीएम कार्यालय में भिजवाए 5 हजार मास्क

बराड़ा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए हल्का मुलाना विधायक वरुण चौधरी सोशल मीडिया के जरिये क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि देश पर कोरोना वायरस की आपदा आई हुई है। इस आपदा को आपसी सहयोग व नियमों का पालन कर दूर किया जा सकता है। उन्होंने बृहस्पतिवार को एसडीएम बराड़ा कार्यालय में 5 हजार मास्क की खेप जनता व जनता की सेवा में लगे डाक्टरों व अन्य कर्मचारियों के लिए भिजवाए। फोटो नंबर :: 39

दो दिन से भूखे परिवारों के लिए मसीहा बनकर आए पुलिस कर्मी

बराड़ा : लॉकडाउन के कारण दो जून की रोटी न जुटा पाने वाले गरीब मजदूरों के लिए मुलाना पुलिस व स्थानीय समाजसेवी संस्थाएं मसीहा बनकर मदद के लिए आगे आई और उनके लिए लंगर की व्यवस्था तथा उनके लिए राशन का इंतजाम किया। मुलाना पुलिस को जब सूचना मिली कि दोसड़का में राजस्थान के एक दर्जन परिवारों ने मजदूरी या कोई काम न मिलने के कारण मंगलवार सुबह से कुछ नहीं खाया। पुलिस ने दोसड़का स्थित बाबा जोरावार सिंह बाबा फतेह सिंह गुरुद्वारा से संपर्क किया और पीड़ित परिवारों को पहले तो लंगर बनवाकर बंटवाया। उन परिवारों को चावल, नमक, ब्रेड व दाल के पैकेट वितरित किए। फोटो नंबर :: 40

गरीब को हलवाईयों ने बांटी मिठाईयां

बराड़ा : कस्बा की मिठाई की दुकानों में कई दिन पहले बनी मिठाईयां कही खराब न हो जाए और इससे किसी की पेट की भूख मिटाई जाए। इसके लिए कस्बे के कई स्वीट्स शॉप मालिकों ने अपनी दुकान की मिठाईयां झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को बांटी। कस्बे के बीकानेर स्वीट्स हाऊस व अन्य मिठाई की दुकानों ने जनहित में यह कदम उठाया। दुकानदारों का कहना था कि यह बहुत कठिन समय है ऐसे हालात में हमें एक दूसरे की हरसंभव मदद करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी