गंदे पानी को कैंटोनमेंट करेगा फिल्टर

पानी की बर्बादी और गिरते हुए जल स्तर को बचाने के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है। कैंटोनमेंट की ओर से पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पानी की जल संरक्षण भी करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 06:05 AM (IST)
गंदे पानी को कैंटोनमेंट करेगा फिल्टर
गंदे पानी को कैंटोनमेंट करेगा फिल्टर

संजू कुमार, अंबाला

पानी की बर्बादी और गिरते हुए जल स्तर को बचाने के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है। कैंटोनमेंट की ओर से पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पानी की जल संरक्षण भी करना शुरू कर दिया है। पटेल पार्क में दस फीट गहरे तालाब में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा तोपखाना के पार्क में करीब आठ फीट झील बनाकर जल संरक्षण किया जा रहा है। अब कैंटोनमेंट बोर्ड वार्डों के नाले और नालियों में होने वाली पानी की बर्बादी को भी बचाने का काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले तोपखाना के पार्क के पास सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। यहां पर वार्ड के पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सके। इस पानी को फिल्टर कर रोजाना के इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। करीब 40 लाख की बजट से यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू किया जाना है।

--------------

वार्डों में नहीं होगा जलभराव

कैंटोनमेंट के वार्डों और सड़कों पर जलभराव की समस्या से भी निजात मिल सकेगा। निचले इलाकों में पानी भर जाता है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को जलभराव की समस्या से भी निजात मिल सकेगा। साथ ही सीवर लाइन भी ओवर फ्लो होने से बच सकेगी।वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाने से पार्कों का भी नजारा अलग देखने को मिलेगा।

------------

कैंटोनमेंट बोर्ड की बढ़ रही आय

वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम के जरिए कैंटोनमेंट अपना राजस्व भी बढ़ा रहा है। वाटर हार्वेस्टिग ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के बाद पार्क में वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम भी शुरू कर दिया है। तोपखाना के झील पार्क में करीब तीन बोट लगाई गई है। इन बोट में घूमने वालों की संख्या भी रोजाना बढ़ रही है।

----------

वर्जन पार्काें में वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम तैयार किए जा रहे है। ताकि पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ जल संरक्षण किया जा सकें।

सतीश शर्मा, इंजीनियर, कैंटोनमेंट बोर्ड

chat bot
आपका साथी