भाजपा पर वाल्मीकि समुदाय ने लगाया वादा पूरा न करने का आरोप

हरियाणा एससीए संघ की एक विशेष बैठक का आयोजन वाल्मीकि भवन सिरसगढ़ में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र परोचा ने की। कार्यक्रम में देवी दास मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 12:36 AM (IST)
भाजपा पर वाल्मीकि समुदाय ने लगाया वादा पूरा न करने का आरोप
भाजपा पर वाल्मीकि समुदाय ने लगाया वादा पूरा न करने का आरोप

संवाद सहयोगी, बराड़ा: हरियाणा एससीए संघ की एक विशेष बैठक का आयोजन वाल्मीकि भवन सिरसगढ़ में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र परोचा ने की। कार्यक्रम में देवी दास मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे । बैठक में जिला पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व जींद से समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परोचा ने कहा कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2014 के चुनाव से पहले समाज के लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वंचित एवं अंतिम पायदान पर बैठे वाल्मीकि समाज के लोगों का सामान विकास करेंगे एवं उन्हें आरक्षण में जनसंख्या के आधार पर लाभ देने हेतु एससीए की बहाली का प्रावधान करेंगे, लेकिन सरकार ने अपने वादे को नहीं पूरा किया। इसलिए सभी सामाजिक संगठनों ने प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया कि वह जल्द ही अंबाला कमिश्नरी स्तर पर यमुनानगर में एक बहुत बड़ी रैली कर सरकार से अनुसूचित जाति आरक्षण में एससीए बहाली की मांग रखेंगे । रैली की तारीख शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। इस अवसर पर रमेश, बलदेव, ओमप्रकाश खटीक, दीप कंडारा, संदीप कुमार, अमित कुमार, रामलाल हंस, प्रदीप कुमार, सोमनाथ, सतीश कुमार, राजेश कुमार, गौरव कुमार, रमेश, कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी