रंगदारी मांगने वाले बोना गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार, तीन दिन का पुलिस रिमांड

पांच दिन पहले बलाना गांव में इलेक्ट्रानिक सामान ठीक करने वाले व्यक्ति को फोन कर मांगे थे 10 ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 05:59 PM (IST)
रंगदारी मांगने वाले बोना गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार, तीन दिन का पुलिस रिमांड
रंगदारी मांगने वाले बोना गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार, तीन दिन का पुलिस रिमांड

पांच दिन पहले बलाना गांव में इलेक्ट्रानिक सामान ठीक करने वाले व्यक्ति को फोन कर मांगे थे 10 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

शहर के सदर थाने में बीती 7 जनवरी को दर्ज किए गए फिरौती मांगने के मामले को सीआइए-वन टीम ने सुलझा लिया है। जांच टीम ने इस मामले में आरोपित विक्रम उर्फ आशू उर्फ बोना निवासी ब्राह्माण मोहल्ला रामराई गेट जींद को गिरफ्तार किया है। आरोपित को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपित ने बलाना निवासी राकेश कुमार को फोन पर बोना व मुकेश भाई के नाम पर 10 लाख रुपये देने की धमकी दी थी। साथ ही उसकी दुकान में धमकी भरी एक चिट्ठी भी लिखी मिली थी। आरोपित से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा क्योंकि बोना गिरोह के मुख्य सरगना के कई अन्य सदस्य भी विभिन्न वारदातों में उसके साथ शामिल रहे हैं। जिन्हें विभिन्न जिलों की पुलिस तलाश कर रही है। मांगी थी फिरौती

बलाना निवासी राकेश निवासी अपने गांव में ही टीवी व इनवर्टर ठीक करने की दुकान करता है। बीती 7 जनवरी को रात के करीब आठ बजे उसके पास फोन आया कि तुम्हारी दुकान के सामने एक पर्चा पड़ा है, उसे पढ़ लेना। उसने यह बात अपने पड़ोसी को बताई। उसके साथ जाकर दुकान के बाहर से पर्चा उठाया। उस पर अंग्रेजी में जय मां भवानी लिखा हुआ था। आगे लिखा था कि जींद आशु उर्फ बोना व मुकेश भाई ने लाला 10 लाख रुपये मंगवाए हैं। दो दिन के अंदर-अंदर यह राशि भिजवा देना, नहीं तो अंजाम काफी बुरा होगा। यह जींद जेल के अंदर का मैसेज है। जांच में अंबाला मिली लोकेशन

इस बारे राकेश ने रात को ही पुलिस में शिकायत दी। सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच का जिम्मा एसपी आस्था मोदी ने सीआइए-वन टीम को दिया। जिस नंबर से फोन पर धमकी दी गई थी जब जांच टीम ने उसका रिकॉर्ड खंगाला तो उसकी लोकेशन अंबाला में ही निकली। शनिवार को जांच टीम ने आरोपित आशु उर्फ बोना को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी