पीएम किसान योजना में एक बार ही करें आवेदन, मिलेगा लाभ

मंगलवार को दैनिक जागरण अंबाला कार्यालय में हेलो जागरण कार्यक्रम के तहत उपनिदेशक कृषि गिरीश नागपाल ने किसानों की समस्याओं को सुना। समस्याओं का जहां अधिकारी ने समाधान बताया वहीं पराली प्रबंधन को लेकर भी जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:55 AM (IST)
पीएम किसान योजना में एक बार ही करें आवेदन, मिलेगा लाभ
पीएम किसान योजना में एक बार ही करें आवेदन, मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, अंबाला : मंगलवार को दैनिक जागरण अंबाला कार्यालय में हेलो जागरण कार्यक्रम के तहत उपनिदेशक कृषि गिरीश नागपाल ने किसानों की समस्याओं को सुना। समस्याओं का जहां अधिकारी ने समाधान बताया, वहीं पराली प्रबंधन को लेकर भी जागरूक किया। किसानों ने जो भी समस्याएं बताई, वे क्यों हैं, किस कारण से लटकी हैं और कहां पर इनका हल होगा उसके बारे में मार्गदर्शन किया। साथ ही किसानों को आश्वासन भी दिया कि जो भी समस्याएं हैं, उनके बारे में विभाग के अफसरों को बताया जाए ताकि समय रहते इनका समाधान किया जाए।

---------

सवाल : पीएम किसान योजना की किस्त अभी तक नहीं आई है, ऐसा क्यों है? (सुखदेव सिंह, माजरा नारायणगढ़)

जवाब : पीएम किसान योजना का लाभ किसानों को अवश्य मिलेगा। जिस भी किसी किसान ने आवेदन किया है और किस्त नहीं आई तो वे अंबाला शहर स्थित कृषि विभाग कार्यालय में आएं। यहां पर पीएम किसान यूनिट भी है। यह यूनिट किसानों की इस तरह की योजनाओं में आ रही समस्याओं का समाधान अवश्य करेगी। फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता तो अधिकारी को बताएं समस्या अवश्य दूर की जाएगी। सवाल : आढ़ती के पास धान डाल दी है, लेकिन अभी तक पेमेंट नहीं मिल पाई है, ऐसा क्यों हो रहा है? (गुरमीत सिंह, रतनहेड़ी)

जवाब : पेमेंट को लेकर सरकार काफी गंभीर है और निर्देश भी दिए गए हैं कि किसान की पेमेंट का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। यह मामला हरियाणा स्टेट मार्केटिग बोर्ड के अधीन आता है। किसानों की पेमेंट को लेकर तेजी लाई जा रही है, जबकि इसका बजट भी दिया गया है। जल्द ही किसानों को उनका भुगतान भी हो जाएगा। सवाल : पीएम किसान योजना में कई बार आवेदन किया है, लेकिन अभी तक किस्त नहीं मिली है? (सुरेंद्र मोहन, शहजादपुर माजरा)

जवाब : प्रधानमंत्री किसान योजना में यदि एक बार आवेदन कर दिया गया है, तो इंतजार करें। बार-बार आवेदन करने के कारण ही यह समस्या सामने आ रही है। तकनीकी सिस्टम ही ऐसा है कि कई मामले इस तरह के सामने आए हैं। आवेदन करने के बाद थोड़ा इंतजार किया जाए। योजना के तहत जो भी राशि मिलनी है वह किसान के खाते में अवश्य पहुंचेगी। सवाल : गांव में मेरी मुस्तरका जमीन है, जिसे किसी और ने रजिस्टर्ड करवा ली है। इसी कारण से उनकी धान की फसल नहीं बिक रही? (हरभजन सिंह, बराड़ा)

जवाब : इसके लिए एक प्रार्थना पत्र कृषि विभाग को देना होगा। इसके बाद संबंधित चैनल से यह प्रार्थना पत्र जाएगा। इसके बाद ही इसका कोई हल निकलेगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15 दिनों का समय लगेगा। इसके लिए कागजी प्रक्रिया को अपनाना होगा।

chat bot
आपका साथी