यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बच सकते : एसपी

शहजादपुर में एसपी आस्था मोदी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुघँटनाओं से बचा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 09:32 AM (IST)
यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बच सकते : एसपी
यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बच सकते : एसपी

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : एसपी आस्था मोदी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालकों की ओर से यातायात नियमों की अनदेखी करके वाहन चलाना है। एसपी शहजादपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट का प्रयोग करें और चोपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाये और ओवर लोड तथा तेज गति से वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि जब भी व्यक्ति यातायात नियमों की अवहेलना करता है तो वह न केवल अपना जीवन खतरे में डालता है, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी दुर्घटना का कारण बनता है। धुंध के मौसम में फॉग लाइट का प्रयोग करें।

मौके पर डीएसपी अमित भाटिया, एसएचओ ट्रैफिक शहजादपुर सुरेश कुमार, एसएचओ शहजादपुर सतबीर ¨सह, लक्ष्मी चंद, सुरेंद्र बाजवा, तरूण गोयल, अमरजीत, नरेश सैनी, अमरजीत, पुरषोतम, जो¨गदर ¨सह, रमन कुमार, जगबीर, राजीव जैन, प्रदीप गुप्ता, गौरव, जंगू राम, कर्ण कुमार, ललित, महेश, अरुण, सुखदर्शन, हरभजन ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी