बिजली चोरी के मामले में अंबाला दूसरे स्थान पर

अंबाला जोन में बिजली चोरी मामले में कुरुक्षेत्र पहले स्थान है जबकि अंबाला दूसरे स्थान और यमुनानगर तीसरे स्थान पर है। इन तीन जिलों में चोरी सबसे ज्यादा हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 06:15 AM (IST)
बिजली चोरी के मामले में अंबाला दूसरे स्थान पर
बिजली चोरी के मामले में अंबाला दूसरे स्थान पर

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अंबाला जोन में बिजली चोरी मामले में कुरुक्षेत्र पहले स्थान है जबकि अंबाला दूसरे स्थान और यमुनानगर तीसरे स्थान पर है। इन तीन जिलों में चोरी सबसे ज्यादा हो रही है। यह खुलासा अंबाला स्थित सिचाई एवं बिजली निगम विजिलेंस थाने ने किया है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक थाने में कुल 3073 केस दर्ज हुए। आरोपितों ने करीब पांच करोड़ 53 लाख 29 हजार 51 रुपए रिकवरी के तौर पर वसूले गए हैं। यहां बता दें कि देहात एरिया में सबसे ज्यादा बिजली चोरी करने के मामले सामने आए हैं। लोगों ने जुगाड़ कर गलियों व सड़कों पर लगे बिजली के खंभों से बिजली चोरी की है।

--------

आंकड़ों की गवाही

जिला कुल केस

कुरुक्षेत्र 1408

अंबाला 864

यमुनानगर 664

पंचकूला 137

------

वर्जन

आंकड़ों के मुताबिक बिजली चोरी बढ़ रही है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन हजार से अधिक केस दर्ज कर पांच करोड़ से अधिक जुर्माना रिकवरी के तौर पर भी वसूला है। आठ लोगों गिरफ्तार किया तथा 14 मामलों को कोर्ट में भेजा गया है।

-कमलजीत सिंह, इंस्पेक्टर, सिचाई एवं बिजली निगम विजिलेंस थाना, अंबाला

chat bot
आपका साथी