जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख ठगे, न रजिस्ट्री कराई न पैसे वापस किए

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जमीन बेचने के नाम पर शहर निवासी राम अग्रवाल से 13 लाख की ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Oct 2017 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 22 Oct 2017 01:15 AM (IST)
जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख ठगे, न रजिस्ट्री कराई न पैसे वापस किए
जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख ठगे, न रजिस्ट्री कराई न पैसे वापस किए

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जमीन बेचने के नाम पर शहर निवासी राम अग्रवाल से 13 लाख की ठगी की गई। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई गई, न ही पैसे वापस लौटाए गए। पीड़ित ने एसपी को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज की सिफारिश की गई। इसके बाद शहर कोतवाली थाने में शहर निवासी विवेक दत्ता, सुरेश गुप्ता, दिल्ली निवासी इंद्रजीत ¨बदर, मोहाली निवासी सुमेर पांडे तथा पंजाब की फतेहपुर मंडी वासी सुख¨वदर पाल के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई। घटना वर्ष 2012 की है।

राम कुमार ने शहर के नेहरू कांप्लेक्स में आरोपियों के साथ 3 केनाल जमीन को लेकर डील की थी। बात फाइनल होने के बाद 13 लाख की पेमेंट दी गई। रजिस्ट्री की निर्धारित तिथि पर बाकी भुगतान देने की बात तय हुई। आरोपियों ने निर्धारित समय पर रजिस्ट्री नहीं कराई और बार-बार बहाने से तारीख आगे बढ़ाते रहे। कुछ दिन बाद में उन्होंने रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। इसके बाद जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपियों ने धमकी दी।

chat bot
आपका साथी