अंबाला जिला खेलों का हब रहा : निर्मल ¨सह

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में बॉ¨क्सग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 01:38 AM (IST)
अंबाला जिला खेलों का हब रहा : निर्मल ¨सह
अंबाला जिला खेलों का हब रहा : निर्मल ¨सह

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में बॉ¨क्सग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उसका शुभारंभ प्रो बॉ¨क्सग एसोसिएशन के प्रधान बल¨जदर ¨सह बल्ली और सेक्रटरी नीरज यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष निर्मल ¨सह थे। प्राचार्य रा¨जदर राणा ने निर्मल ¨सह को सम्मानित भी किया। इसकी शुरुआत निर्मल ¨सह ने नारियल फोड़ कर की, जिसमें यमुनानगर, कैथल और अंबाला जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया।

निर्मल ¨सह ने कहा कि अंबाला जिला खेलों का हब रहा है। बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खास तौर पर वॉलीबाल, फुटबॉल, हॉकी और जिम्नास्टिक के क्षेत्र में अंबाला के खिलाड़ियों की विशेष पहचान रही है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे खुद हरियाणा बॉ¨क्सग एसोसिएशन के दो बार चेयरमैन रहे हैं। हरियाणा के बॉ¨क्सग के खिलाड़ियों को उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खेलते देखा है। इस अवसर पर लखी¨सह राणा, शीतल वर्मा, ब्रह्मापाल राणा, गुरदीप सागवान, बॉबी बब्याल, वीरेंदर छाबड़ा, रमन जग्गी, प्रदीप डैनी, सनी राणा, बिट्टू शारदा, विकास शर्मा, हरीश, शेखर, र¨वदर, स¨तदर शेरगिल दुखेड़ी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी