धुआं देखकर चलती ट्रेन रूकवाई, बड़ा हादसा टला

चंडीगढ़ से लुधियाना के बीच खुमानों रेलवे स्टेशन मास्टर व गेटमैन की सतर्कता के चलते बीते सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गेटमैन ने चलती ट्रेन में से धुआं उठते देख तुरंत संबंधित अधिकारियों को इस मामले में अवगत करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 01:28 AM (IST)
धुआं देखकर चलती ट्रेन रूकवाई, बड़ा हादसा टला
धुआं देखकर चलती ट्रेन रूकवाई, बड़ा हादसा टला

जागरण संवाददाता, अंबाला : चंडीगढ़ से लुधियाना के बीच खुमानों रेलवे स्टेशन मास्टर व गेटमैन की सतर्कता के चलते बीते सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गेटमैन ने चलती ट्रेन में से धुआं उठते देख तुरंत संबंधित अधिकारियों को इस मामले में अवगत करवाया। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने भी ट्रेन को बीच में ही रुकवाया और धुआं उठ रहे कोच को ही ट्रेन से अलग कर दिया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसी सतर्कता के कारण हादसे की सूचना देने वाले कर्मियों को अंबाला डीआरएम की ओर से कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह अवार्ड उन्हें मंडल सीनियर डीओएम कर्ण ¨सह द्वारा दिया गया।

सोमवार को कटरा जम्मू तवी रेल लाइनों पर अप साइड एक मालगाड़ी आ रही थी। शाम को करीब पौने सात बजे ऑफ साइड से गेट मैन और ऑन साइड से स्टेशन मास्टर ने देखा कि ट्रेन का एक वेगन नंबर डब्ल्यूआर/बीसीएनए/30089862718 धुआं निकल रहा था। स्टेशन मास्टर प्रीतम कुमार ने उसी समय लोको पायलट को वीएचएफ सेट पर इसकी सूचना दी और उन्हें तुरंत गाड़ी रोकने के लिए कहा। लोको पायलट ने गाड़ी को रोका लेकिन तब तक इंजन अप एडवांस स्टार्ट कर चुका था। लोको पायलट और गार्ड ने संयुक्त रूप से वैगन का निरीक्षण किया और गाड़ी को लाइन नंबर 2 पर लाया गया। जांच करने के बाद इस डिब्बे को ही अलग कर दिया और जिस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

chat bot
आपका साथी