65 प्रतिनिधियों ने ¨लक संवेदीकरण पर प्रस्तुत किए शोध पत्र

डीएवी कॉलेज अंबाला सिटी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ ¨लग संवेदीकरण: प्राब्लम और प्रोस्पेक्ट्स पर राष्ट्रीय सेमिनार हुआ। इसमें 65 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कालेज के ¨प्रसिपल डॉ. केके खुराना ने ¨लग संवेदीकरण पर बोलते हुए कहा कि इस गंभीर मामले की विस्तार से जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 01:01 AM (IST)
65 प्रतिनिधियों ने ¨लक संवेदीकरण पर प्रस्तुत किए शोध पत्र
65 प्रतिनिधियों ने ¨लक संवेदीकरण पर प्रस्तुत किए शोध पत्र

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : डीएवी कॉलेज अंबाला सिटी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ ¨लग संवेदीकरण: प्राब्लम और प्रोस्पेक्ट्स पर राष्ट्रीय सेमिनार हुआ। इसमें 65 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कालेज के ¨प्रसिपल डॉ. केके खुराना ने ¨लग संवेदीकरण पर बोलते हुए कहा कि इस गंभीर मामले की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नीता खेड़ा सदस्य हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन पंचकूला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ¨लग संवेदीकरण के सामाजिक पहलुओं को दर्शाया।

डॉ. अपर्णा नेगी हिमाचल यूनिवर्सिटी शिमला ने विभिन्न वास्तविक पहलुओं को बताते हुए इसके महत्व को सही ढंग से समझने के लिए प्रेरित किया। डॉ. प्रेम चांद प्रो. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने इस टॉपिक के कानूनी पहलुओं को सरल भाषा में समझाया। मंच संचालन सलिल दोसज, क्यूट खरबंदा व शिवानी डाबर ने किया। कॉलेज से लगभग से लगभग समस्त स्टाफ ने इसमें इससे लिया।

भाजपा जुमलों की सरकार, चुनाव नजदीक आने पर याद आ रही घोषणाएं: कंबोज

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : भाजपा सरकार सिर्फ जुमलों कि सरकार है। इसीलिए हर वर्ग के लोग आज बहुत परेशान हैं। चार साल बाद मुख्यमंत्री व शहरी विधायक ने माता गुजरी कौर वेटरनरी कॉलेज व लघु सचिवालय की नींव का पत्थर रखा क्योंकि अब चुनाव नजदीक आ गए हैं। चुनाव नजदीक आने पर ही घोषणाएं याद आ रही हैं। यह केवल लोगों को गुमराह कर वोट बैंक हासिल करने के लिए किया गया। इनेलो छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए हरपाल ¨सह कंबोज ने यह बात कही। कंबोज ने कहा कि आज पूरे अंबाला समेत प्रदेशभर में युवा बेरोजगार हैं और सरकार रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठा पा रही। केवल दुष्यंत चौटाला ही अब जनता के लिए एकमात्र विकल्प बचे हैं।

chat bot
आपका साथी