कोरोना के 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत, पॉजिटिव आए 158 नए केस

कोरोना की दूसरी लहर में शुक्रवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 07:50 AM (IST)
कोरोना के 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत, पॉजिटिव आए 158 नए केस
कोरोना के 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत, पॉजिटिव आए 158 नए केस

जागरण संवाददाता, अंबाला :कोरोना की दूसरी लहर में शुक्रवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। करीब एक महीने बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या सिर्फ 5 रही, जबकि पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या 158 रही। जबकि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 348 मरीज रहे। इसके बावजूद अभी भी होम आइसोलेट मरीजों की संख्या 1338 रही और अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 209, बाईपेप और सी पेप सपोर्ट पर इलाज करा रहे मरीज 38 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। पॉजिटिव आए मामलों में अंबाला शहर क्षेत्र से 40, अंबाला छावनी क्षेत्र से 38, बराड़ा क्षेत्र 13, मुलाना क्षेत्र से 13, नारायणगढ़ क्षेत्र से 3, शहजादपुर क्षेत्र से 25 और चौड़मस्तपुर क्षेत्र से 26 नए केस सामने आए हैं। इसमें बराड़ा के पंजैल गांव से 5, मुलाना के टोबा गांव से 3, शहजादपुर के पथरेड़ी गांव से 2, अंबाला शहर के मॉडल टाउन से 2, कंवला गांव से 2, अंबाला छावनी के सरस्वती विहार कालोनी से 3, सौंटी गांव से 4, अंबाला शहर के नाहन हाउस से 2, हरिनगर से 2, शहजादपुर के लखनौरा से 2, छावनी के बीसी बाजार से 3, प्रीत नगर से 2, अंबाला शहर के रामपुरा से 2, बराड़ा के बसंतपुरा गांव से 5, छावनी के निर्मल विहार से एक, महेशनगर से दो, कुलदीपनगर से एक, अंबाला शहर के सेक्टर-8 से तीन, सेक्टर-9 से तीन, हाउसिग बोर्ड अंबाला छावनी से दो, अंबाला शहर के गीतानगरी से एक और अंबाला शहर के रणजीतनगर से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी