3. 75 लाख की आबादी, 136 संक्रमित बच्चों को जिला अस्पताल में एक ही विशेषज्ञ का सहारा

स्वास्थ्य मंत्री के जिले में कोरोना ने एक बार फिर से पांव पसार लिए हैं। हालत इतने भयावह हो चुके हैं कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जिले में करीब 502 केस एक्टिव हो चुके हैं। इनमें से 169 केस वीरवार को पाए गए जबकि 124 केस बुधवार को आए थे। हर तीसरे दिन अब एक्टिव केस दोगुने हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 08:25 PM (IST)
3. 75 लाख की आबादी, 136 संक्रमित बच्चों को जिला अस्पताल में एक ही विशेषज्ञ का सहारा
3. 75 लाख की आबादी, 136 संक्रमित बच्चों को जिला अस्पताल में एक ही विशेषज्ञ का सहारा

उमेश भार्गव, अंबाला

स्वास्थ्य मंत्री के जिले में कोरोना ने एक बार फिर से पांव पसार लिए हैं। हालत इतने भयावह हो चुके हैं कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जिले में करीब 502 केस एक्टिव हो चुके हैं। इनमें से 169 केस वीरवार को पाए गए जबकि 124 केस बुधवार को आए थे। हर तीसरे दिन अब एक्टिव केस दोगुने हो रहे हैं। हालात यही रहे तो आने वाले दो सप्ताह में कोरोना उफान पर होगा। कोरोना की इस तीसरी लहर में अब तक करीब 136 बच्चे और किशोर संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 10 माह की मासूम भी शामिल है। बच्चे और किशोर लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।

जिले की बात करें तो जिले में करीब 3 लाख 75 हजार 380 बच्चे और किशोर हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास इन्हें देखने के लिए जिला नागरिक अस्पताल में एक और पूरे जिले में 6 बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ है। इसके अलावा नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल, मुलाना और बराड़ा, शहजादपुर कहीं भी एक कोई भी बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल में एक बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ थे वह भी करीब दो माह पहले सेवानिवृत हो चुके हैं। मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पांच विशेषज्ञ

बेशक जिला नागरिक अस्पताल में एक ही बाल रोग विशेषज्ञ है और वह भी 29 जनवरी को सेवानिवृत होने जा रहे हैं। उधर स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा में स्थित छावनी नागरिक अस्पताल में पांच बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। इसके बावजूद जिला नागरिक अस्पताल में ओपीडी के अलावा निक्कू वार्ड और वार्डों में भर्ती मासूमों की देखरेख का जिम्मा डा. शुभज्योति प्रकाश के कंधों पर ही है। पिछले करीब एक साल से वही यहां आने वाले सभी मरीजों को देख रहे हैं। जबकि जिला नागरिक अस्पताल में छावनी अस्पताल से ज्यादा भीड़ बच्चों की रहती है। जानिए किस आयुवर्ग के कितने हैं जिले में बच्चे

0-04---- 113219

05-09----119779

10-14---127554

15-19---128283 जानिए किस आयुवर्ग के कितने बच्चे संक्रमित

0-5---08

6-12--47

13-17--81 जिला नागरिक अस्पताल बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अभिभावकों को चाहिए की मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें बिना काम के भीड़भाड़ वाले एरिया में बच्चों को लेकर न जाएं।

डा. कुलदीप सिंह, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी