जिज्ञासा के लिए प्रशिक्षण अब 7 को

जासं, अंबाला शहर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिज्ञासा 2015 के नाम से जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्याल

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 12:59 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 12:59 AM (IST)
जिज्ञासा के लिए प्रशिक्षण अब 7 को

जासं, अंबाला शहर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिज्ञासा 2015 के नाम से जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रशिक्षण अब 7 अगस्त को देगा। पहले यह प्रशिक्षण 30 जुलाई को पीकेआर जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाना था, लेकिन उसे रद कर 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल आमंत्रित किए गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं मुख्य न्याय दंडाधिकारी रवनीत गर्ग ने बताया कि इस सेमिनार की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता करेंगे और इसके अलावा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सत्र न्यायाधीश भी इस कार्यशाला में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि जिज्ञासा नामक इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के वादविवाद, कार्टून मेकिंग, फैमिली क्वीज, नाटिका प्रतियोगिता, पावर पावंट प्रेजेंटेशन, अंतर विद्यालय, चित्रकला प्रतियोगिता, लिगल ट्रेसर हंट, नुक्कड़ नाटक इत्यादि गतिविधिया भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है और आयोजन स्थलों की पहचान भी कर ली गई है। यह गतिविधिया 7 अगस्त से 31 अक्टूबर तक आयोजित होंगी।

chat bot
आपका साथी