पूर्व कर्मियों ने अतिथियों को दिया समर्थन

बराड़ा : हरियाणा पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी ने अतिथि अध्यापक संघ के आदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया ह

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 01:06 AM (IST)
पूर्व कर्मियों ने अतिथियों को दिया समर्थन

बराड़ा : हरियाणा पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी ने अतिथि अध्यापक संघ के आदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस संबंध में आयोजित बैठक में प्रधान बृजमोहन ने कहा कि अतिथि अध्यापक अब कोई रोजगार अपनाने की स्थिति में नहीं है। प्रदेश सरकार को इस संबंध में कोई भी बीच का रास्ता निकाल कर उनकी सेवाएं नियमित करनी चाहिए और उन्हे नौकरी से न निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से पेंशनरों को कर्मचारियों की तर्ज पर एक हजार रुपये प्रति मास अंतरिम राहत, 65, 70, 75 और 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर क्रमश: पांच, 10, 15 और 20 प्रतिशत की मूल पेंशन में वृद्धि, कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर जगीर सिंह सैणी, ज्योति राम सैणी, मदन पाल धीमान, ओम प्रकाश लाम्बा, ओम पाल सैणी, गोपी चंद छाबड़ा, विद्या सागर, रमेश छाबड़ा, ज्ञान चंद शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी