प्रशासन ने दी पक्षियों से दूर रहने की सलाह

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : प्रशासन ने शनिवार को सुखना झील के आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र को बर्ड फ्ल

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 04:03 AM (IST)
प्रशासन ने दी पक्षियों से दूर रहने की सलाह

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : प्रशासन ने शनिवार को सुखना झील के आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र को बर्ड फ्लू से प्रभावित संक्रमित घोषित करने के बाद लोगों को जंगली पक्षियों सहित मुर्गी फार्म की मुर्गियों, पक्षियों सीधे संपर्क से बचने की सलाह दी। एडवाइजरी में कहा गया है कि पक्षियों के मल आदि से भी बचें। पोल्ट्री फामरें व मांस बेचने वाले स्थानों से बचें।

जारी सलाह के दिशा निर्देश:

-सिर्फ अच्छी तरह से पकाये गये पक्षी के मास या उत्पादों खाएं।

-तरल अंडा न पकाएं,कच्चा मांस रखे बर्तन में मांस न खाएं या अधपके पक्षी के मास या उत्पादों न खाएं।

-फ्लू वायरस गर्मी से नष्ट होते है,इसलिए अधिक से अधिक 70डिग्री सेंटीग्रेड पर कम से कम 30 मिनट तक पकाके मांस को ही खाएं।

-साबुन और साफ पानी से हाथ धोएं।

-साबुन और साफ पानी उपलब्ध न होने पर 60 प्रतिशत अल्कोहल आधारित जैल से हाथ धोएं।

-खासी,छींक आने पर अपने मुंह और नाक को कवर रखें।

- खासने या छींकने के बाद अपने हाथ धो लें।

-दूसरों की रक्षा करने के लिए एक सर्जिकल मास्क पहन लें।

- बुखार खांसी और सास की बीमारी से बचें।

- नाक बहने,गले में खराश,शरीर में दर्द,बेचैनी,दस्त होने पर डॉक्टर संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी