भीषण गर्मी में भी 151 ने किया रक्तदान

By Edited By: Publish:Mon, 20 May 2013 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2013 12:02 AM (IST)
भीषण गर्मी में भी 151 ने किया रक्तदान

जागरण संवाद केंद्र, अंबाला शहर :

भीषण गर्मी की परवाह नहीं करते हुए रविवार को 151 समाजसेवियों ने रक्तदान कर मानवता को प्रेरणा देने का काम किया।

रक्तदान शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद महर्षि दयानन्द शाखा अंबाला शहर ने किया। घास मंडी के गोधाम में आयोजित शिविर से रक्त एकत्र करने का काम पीजीआइ चंडीगढ़ की टीम ने किया। प्रचंड गर्मी भी रक्तदानियों के हौसले पस्त नहीं कर सकी। शाखा के सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल के पिता जी की पुण्य स्मृति में इस शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ गोधाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव तरुण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सतीश छाबड़ा, पीसी गुप्ता, राज कुमार अग्रवाल, भाविप की अध्यक्षा प्रियंका अग्रवाल केआर बाठला, रविन्द्र चानना, विवेक गुप्ता, दीपक आनंद ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में सुशील छाबड़ा ने 23वीं बार, पवित्र सिंह बाजवा ने 19वीं बार, राजन गर्ग ने 39 बार, संजय अग्रवाल ने 11वीं बार जगमोहन कुमार ने 7वीं बार व रुचिका जगमोहन कुमार ने पहली बार व अनुभव अग्रवाल, शैली अग्रवाल, शीनू अग्रवाल ने भी रक्तदान किया। महिलाओं व युवाओं में रक्तदान के लिए विशेष उत्साह देखा गया। महर्षि दयानन्द शाखा वर्ष में चार से पांच रक्तदान शिविर लगाती है तथा आपातकालीन परिस्थितियों में भी सदस्यों द्वारा मरीजों व घायलों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। शिविर में माधव नेत्र बैंक के सहयोग से 25 लोगों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भरे। शिविर में अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। शाखा के सदस्यों में सचिव ऋतु सबलोक, मीना गर्ग, पायल छाबड़ा, श्वेता आनन्द, रचना गुप्ता, पूनम रावल, शिवानी जिंदल, भारती खन्ना, अमन रावल, अशोक गोयल, राकेश जिंदल, ललित मदान इत्यादि उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी