अत्याचार से त्रस्त युवक ने किया कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास

पीएसआई के अत्याचार से दुखी होकर सावली के वसनपुरा के एक पाटीदार युवक ने वडोदरा के कलेक्टर कार्यालय के सामने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पीएसआई ने उस युवक को झूठे मामले में फंसाने और एनकाउंटर में मार डालने की धमकी दी थी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 04:44 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 04:48 AM (IST)
अत्याचार से त्रस्त युवक ने किया कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास

वडोदरा। पीएसआई के अत्याचार से दुखी होकर सावली के वसनपुरा के एक पाटीदार युवक ने वडोदरा के कलेक्टर कार्यालय के सामने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पीएसआई ने उस युवक को झूठे मामले में फंसाने और एनकाउंटर में मार डालने की धमकी दी थी। युवक ने भी कलेक्टर को चेतावनी दी थी कि यदि 24 घंटे के अंदर पीएसआई पर कार्रवाई न की गई, तो मैं कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लूंगा।
युवक ने कलेक्टर को संबोधित चिट्ठी में पीएसआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएसआई ने उसे एनकाउंटर कर देने की धमकी के साथ-साथ यह भी कहा था कि सरकार ने मुझे बंदूक दी है, इससे गोली निकलती है, इसी गोली से तुझे मार डालूंगा। तुझे झूठे मामलों में फंसा दूंगा। पीएसआई इस तरह की धमकी लगातार 7-8 माह से दे रहे हैं। युवक का नाम संदीप रमेश भाई जेसडिया है। वह खेती करता है। इसके पहले वह रेत का धंधा करता था। 17 सितम्बर को पीएसआई हिम्मत आजरा ने खुले आम सबके सामने उस युवक को घसीटा, उसे धमकी दी। पुलिस की गाड़ी में बैठने के लिए कहा। उसके खिलाफ अपराध दर्ज होना बताया था।
पीएसआई ने युवक से रुपए की मांग की थी
युवक के अनुसार जब वह रेत का धंधा करता था, तब पीएसआई ने उससे रुपए की मांग की थी। इस पर संदीप ने डीएसपी को आवेदन देते हुए इसकी जानकारी दी थी। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवक ने कलेक्टर कार्यालय के सामने जैसे ही अपने शरीर पर डीजल उंडेला, वैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवक के पास से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है। चिट्ठी के अनुसार युवक ने कहा है कि मैं यदि छूट भी जाता हूं, तो भी आखिर में आत्मदाह ही कर लूंगा। मुझे पीएसआई से डर लग रहा है। वे मेरा एनकाउंटर कर देंगे।

chat bot
आपका साथी