गुजरात के मंत्री गणपत सिंह की मुश्किलें बढ़ी

Ganpat Singh. गुजरात के वन मंत्री गणपत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वकील ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 01:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 01:20 PM (IST)
गुजरात के मंत्री गणपत सिंह की मुश्किलें बढ़ी
गुजरात के मंत्री गणपत सिंह की मुश्किलें बढ़ी
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के कैबिनेट मंत्री गणपत सिंह वसावा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना श्वान से करने पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक वकील दाताराम महोर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत इस मामले की सुनवाई 20 जून को करेगी।

वसावा ने दक्षिण गुजरात में बीते माह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में कहा था कि गुजरात के शेर जैसे लगते हैं, लेकिन जब राहुल गांधी कहीं पर खड़े होते हैं तो लगता है जैसे कोई कुत्ते का बच्चा अपनी पूंछ हिला रहा हो।

कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा है कि चुनाव में हार सामने नजर आने पर भाजपा नेता स्तरहीन बयान देने लगे हैं। वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निम्न स्तर की टिप्पणी की, जिसके लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी