Singer Hemant Chauhan: गुजराती गायक हेमंत चौहाण बोले, भाजपा में नहीं हुआ शामिल

Singer Hemant Chauhan. गुजराती गायक हेमंत चौहाण ने कहा है कि उन्‍होंने भाजपा की सदस्‍यता नहीं ली है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 02:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 02:19 PM (IST)
Singer Hemant Chauhan: गुजराती गायक हेमंत चौहाण बोले, भाजपा में नहीं हुआ शामिल
Singer Hemant Chauhan: गुजराती गायक हेमंत चौहाण बोले, भाजपा में नहीं हुआ शामिल

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के जाने माने भजन गायक हेमंत चौहाण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर स्‍पष्‍ट किया कि उन्‍होंने भाजपा की सदस्‍यता नहीं ली है।

भाजपा प्रवक्‍ता भरत पंड्या ने इस पर कहा कि उन्‍हें सक्रिय राजनीति को लेकर गैरसमझ हो सकती है, उनके विचार का पार्टी सम्‍मान करती है।

गुजरात प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष जीतू वाघाणी ने गत दिनों लोक गायक हेमंत चौहाण सहित एक दर्जन लोक कलाकारों के भाजपा में शामिल होने का दावा किया था।

चौहाण ने अपने वीडियो में कहा कि वह लोक भजन गायक हैं किसी एक दल में शामिल नहीं हो सकते। चौहाण ने कहा कोई राजनीतिक दल उन्हें सम्‍मान के लिए बुलाए तो जाना स्‍वाभाविक है, लेकिन इससे उनके पार्टी में शामिल होने का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।

भाजपा प्रवक्‍ता भरत पंड्या ने कहा कि पार्टी उनके विचार का सम्‍मान करती है, लेकिन विश्‍वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के देशभक्ति व लोककल्‍याण के काम के साथ वे जुड़े रहेंगे। भरत भाई ने कहा कि पार्टी में शामिल होने का यह मतलब कतई नहीं है कि सक्रिय राजनीति करना कोई पद ग्रहण करना है।

यह भी पढ़ेंः गुजरात में 20 गायकों ने थामा भाजपा का दामन

chat bot
आपका साथी