गुजरात में हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता को ट्रॉफी की जगह मिलेगी गाय

एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले को पुरस्कार के रूप में गाय दी जाएगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 05:42 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jun 2017 09:01 AM (IST)
गुजरात में हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता को ट्रॉफी की जगह मिलेगी गाय
गुजरात में हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता को ट्रॉफी की जगह मिलेगी गाय

वडोदरा। देश भर में गाय को लेकर जारी जुबानी जंग के बीच गुजरात के वड़ोदरा में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले को पुरस्कार के रूप में कोई ट्रॉफी या नकदी नहीं बल्कि गाय दी जाएगी।

खबरों के अनुसार गाय को लेकर बने हालातों के बीच राबड़ी समाज द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में आयोजकों ने विजेता को गाय देने का फैसला किया है ताकि इसके महत्व को लोगों तक पहुंचाया जा सके। गुजरात में राबड़ी समाज मुख्य रूप से चरवाहे हैं और इनका गोवंश से गहरा संबंध है।

हालांकि समाज ने काफी उन्नती कर ली है लेकिन वो अब भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। टूर्नामेंट के आयोजक प्रकाश राबड़ी के अनुसार इसके माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि गाय हमारे समाज का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे समाज ने हमेशा ही मवेशियों की रक्षा की है क्योंकि यह हमारे जीने का साधन हैं।

यह भी पढें: कांग्रेस को उसके गढ़ में मात की तैयारी

यह भी पढें: भारत में यहां होगी जंगल के राजा से मुलाकात

chat bot
आपका साथी